Featured राजनीति

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल नहीं होगा यह बड़ा दल

Congress Bharat Jodo Yatra Closing Ceremony Srinagar  CPM
Bharat-Jodo-Yatra

तिरुवनंतपुरमः कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अंतिम पड़ाव पर है। 7 सितम्बर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरु हुई राहुल की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी 2023 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त होगी। यात्रा के समापन पर राहुल गांधी श्रीनगर में तिरंगा भी फहराएंगे। वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 21 विपक्षी दलों के अध्यक्षों को भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में राहुल शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि माकपा इस समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें..कड़ी सुरक्षा के बीच मध्य प्रदेश में शुरु हुआ 19 नगरीय निकायों का चुनाव, शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

माकपा ने शुक्रवार को कहा कि वह कश्मीर में राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा नहीं लेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, माकपा त्रिपुरा में एक संयुक्त रैली आयोजित करेगी। यहां अगले महीने चुनाव होने हैं। माकपा ने यात्रा के समापन समारोह में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

बता दें कि जब यात्रा सितम्बर में कन्याकुमारी से शुरू हुई और केरल पहुंची, तो इसे पर्याप्त महत्व नहीं दिया गया। हालांकि कश्मीर में होने वाले कार्यक्रम में भाकपा हिस्सा लेगी। पश्चिम बंगाल से सफाए के बाद माकपा के लिए केरल उनका आखिरी गढ़ है। बंगाल में माकपा ने तीन दशक से अधिक समय तक शासन किया और त्रिपुरा में भी वह सत्ता से बाहर है। एक मीडिया समीक्षक ने कहा कि माकपा का राष्ट्रीय नेतृत्व केरल इकाई की भावनाओं की अनदेखी नहीं कर सकता, क्योंकि यहां माकपा और कांग्रेस पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी हैं।

आलोचक ने कहा, ऐसी चीजें होना काफी स्वाभाविक है। जरा देखिए, तमिलनाडु में सीपीआई-एम और कांग्रेस डीएमके के नेतृत्व वाले राजनीतिक गठबंधन में एक साथ हैं। वे दिन गए जब सीपीआई-एम अपने दम पर जीवित रह सकती थी क्योंकि उनके पास पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा थे, और अब वह ताकत नहीं हैं। इसलिए राजनीति में सुविधा के ऐसे तमाम गठजोड़ हो जाते हैं।

मैं यहां मोहब्बत बांटने आया हूं

उधर जम्मू-कश्मीर के कठुआ भारत जोड़ो यात्रा पहुंचने पर राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि हिन्दुस्तान के सामने नफरत, हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़े मुद्दे हैं। मोदी सरकार ने इस देश को रोजगार देने वाले छोटे मध्यम व्यवसायियों को खत्म कर दिया है। राहुल ने सरकार पर आरोप लगाया कि भारत के गरीब लोगों व युवाओं के अधिकारों हनन हो रहा है। किसानों पर आक्रमण हो रहा है। राहुल ने कहा कि घाटी के नागरिको ने बहुत दु:ख देखे हैं, मैं यहां मोहब्बत बांटने आया हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)