Home दिल्ली केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया घोटालों की राजधानी, 9 साल में 6...

केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया घोटालों की राजधानी, 9 साल में 6 मंत्री गए जेल- कांग्रेस का AAP पर हमला

congress-alleges-kejriwal

नई दिल्लीः दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज ने कहा, दिल्ली कांग्रेस पूछती है कि अन्ना-दूत अरविन्द केजरीवाल की नई शराब नीति में कोई भ्रष्टाचार नहीं था। वे राजस्व में फायदा पहुंचाने वाली थी तब दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति को वापस क्यों लिया? शराब करोबारियों की कमीशन को 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किसने की और इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं। किसके इशारे पर ब्लेक लिस्टेड कारोबारियों को अनुबंधित किया? दिल्ली को घोटालों की राजधानी बनाने वाले मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा दें।

ये भी पढ़ें..Tihar Jail: कैदी के पास से मिला सर्जिकल ब्लेड, मोबाइल, ड्रग्स सहित प्रतिबंधित सामानों का जखीरा

आगे अनिल भारद्वाज ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली 15 साल की शीला दीक्षित सरकार पर मनघंढ़त आरोप लगाकर भ्रष्टाचारी कहा था। क्या शीला दीक्षित के किसी भी मंत्री पर चार्जशीट हुई जबकि केजरीवाल सरकार के 9 वर्षों की सरकार के कार्यकाल में इनके 6 मंत्री जेल की हवा खा चुके हैं। मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन आज भी जेल में हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली मंत्रीमंडल के प्रमुख होने के नाते मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इस्तीफा दें और दिल्ली की जनता से माफी मांगें।

अनिल भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2014 में अपने 9 साल के कार्यकाल में जन लोकपाल के गठन के लिए 49 दिन की सरकार से इस्तीफा देने के बाद जन लोकपाल नहीं बनाया, बल्कि दिल्ली को फिर से घोटालों की राजधानी बना दिया। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली में जनलोकपाल होता तो दिल्ली के भ्रष्टाचारी पहले ही जेल में होते। कहां है जनलोकपाल।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version