दुनिया के सबसे बड़े अय्याश की हालत अब होने वाली है खराब, कारनामे जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन से कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ा है। इन्ही में से एक बिजनेसमैन का नाम हैं अमेरिकन पोकर प्लेयर डेन बिल्जेरियन, जो कि दुनिया के सबसे बड़े अय्याश के रूप में विख्यात हैं और इंस्टाग्राम के किंग कहे जाते हैं। डेन बिल्जेरियन इन दिनों बिजनेस में घाटे से जूझ रहे हैं।

बता दें, डेन बिल्जेरियन की अमीरी के चर्चें दुनिया भर में मशहूर रहे हैं। दरअसल, फोर्ब्स डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेन बिल्जेरियन की कंपनी इग्नाइट कोरोना काल की वजह से घाटे में है। हालांकि उन्होंने उसमें फिर से काफी पैसा लगाया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस कंपनी के नुकसान और दोबारा निवेश के आंकड़े अलग-अलग दिए गए हैं।इसके उलट डेन बिल्जेरियन मीडिया रिपोर्ट्स की इस बात पर तंज कसते हैं कि वे और उनकी कंपनी दिवालिया होने की कगार पर हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर यह लिखा भी कि मीडिया हमारी कंपनी इग्नाइट के दिवालिया होने का इंतजार करती रह जाएगी।

यह भी पढ़ें-लखनऊ में लगाए गए सीएए हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

डेन बिल्जेरियन की बात करें तो उन्हें इंस्टाग्राम का किंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि उनके 32.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं।साथ ही उनकी लाइफस्टाइल देखकर आप हैरान रह जाएंगे। शायद ही दुनिया में कोई ऐसा शख्स होगा जो डेन बिल्जेरियन जैसी अय्याशी भरी लाइफस्टाइल जीता होगा। उनकी हर तस्वीर उनकी लाइफ स्टाइल को बयां करती है।

हर वक्त लड़कियों से घिरे रहने वाले डेन बिल्जेरियन कई अजीबोगरीब शौक के लिए भी जाने जाते हैं। कभी वो आपको सांप और मगरमच्छों से खेलते हुए दिखाई देंगे तो कभी चार्टर्ड प्लेन में घूमते दिखाई देंगे। एक इंग्लिश वेबसाइट के मुताबिक, 2019 की शुरुआत में डेन बिल्जेरियन की संपत्ति 150 मिलियन डॉलर लगभग एक हजार करोड़ रुपये है। उनके कई बिजनेस हैं साथ ही वो पोकर के मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें-सीमा पर हालात तनावपूर्ण, चीन के साथ हो सकता है युद्ध : बिपिन रावत

दुनिया भर के कई बड़े पोकर इवेंट्स में डेन बिल्जेरियन अक्सर शिरकत करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि उनकी दौलत का सबसे बड़ा हिस्सा पोकर के जरिये ही आता है। पिछले साल डेन बिल्जेरियन भारत के सबसे बड़े पोकर इवेंट ‘इंडिया पोकर चैम्पियनशिप’ में शामिल होने के लिए भारत आए थे। गोवा के आलीशान बिग डैडी क्रूज पर हुए इस इवेंट में भारत समेत दुनिया भर से लोगों ने शिरकत की। अपनी अय्याशी भरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर डेन बिल्जेरियन इस पूरे इवेंट के दौरान चर्चा में तो रहे, लेकिन उनसे भी ज्यादा चर्चा उनकी घड़ी की रही। डेन बिल्जेरियन ने जो घड़ी पहनी थी, उसका नाम Richard Mille RM11-03 है, जिसकी कीमत 191,500 डॉलर (1.36 करोड़ रुपये) बताई गई।

यह भी पढ़ें-भारत में 24 घंटे में कोरोना के 47 हजार नए मामले, इतनी हुई मौतें

ड्रग्स की है लत

कहा यह भी जाता है कि डेन अमेरिकन सील नेवी में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने बाद में बिजनेस संभाला और पोकर खेलने लगे। समय के साथ उनका कारोबार बढ़ता गया और वो पोकर स्टार बन गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रात-दिन पार्टियों में मशगूल रहने वाले डैन को ड्रग्स की लत भी है। ये बात दुनिया के सामने तब आई, जब उनको दिल का दौरा पड़ा। 30 की उम्र से पहले ही इतने ड्रग्स लिए कि 12 घंटों के अंदर दो-तीन बार हार्ट अटैक पड़ा था।