नई दिल्लीः महंगाई की चौतरफा मार झेल रहे लोगों को राहत देने वाली खबर है। सार्वजनिक क्षेत्र के तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर (gas cylinder) के दाम में 36 रुपये की कटौती की है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें सोमवार से लागू हो गई हैं।
ये भी पढ़ें..सीएम योगी का बड़ा एक्शन, लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटाये गये
कमर्शियल गैस की कीमत इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में घटकर 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर (gas cylinder) रह गई है, जबकि इससे पहले यह 2012.50 रुपये में मिल रहा था। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में लगातार दूसरे महीने कटौती की गई है। तेल कंपनियों ने इससे पहले एक जून को इसकी कीमत में 135 रुपये की कटौती की थी।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस की कीमत घटकर 1936.50 रुपये प्रति सिलेंडर और चेन्नई में 2141 रुपये प्रति सिलेंडर रह गई है। इसी तरह कोलकाता में इसकी कीमत घटकर 2095.50 रुपये रह गया है, जो पहले 2132.00 रुपये प्रति सिलेंडर था। हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती होने से बाहर खाना-पीना कुछ सस्ता हो सकता है। दरअसल होटल, रेस्त्रां और ढाबों में इसका ज्यादा इस्तेमाल होता है।
जेट फ्यूल के भी घटे दाम
बता दें कि कमर्शियल गैस के अलावा जेट फ्यूल के रेट में भी कटौती की गई है। इसमें 12 फीसदी की कमी आई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, दिल्ली में जेट फ्यूल का भाव 121915.57 रुपए प्रति किलोलीटर है। कोलकाता का भाव 128425.21 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई का भाव 120875.86 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई का भाव 126516.29 रुपए प्रति लीटर है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)