Home टॉप न्यूज़ LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन लगा महंगाई का झटका,...

LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन लगा महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर 25 रुपये हुआ महंगा

LPG cylinder
gas

नई दिल्लीः नए साल 2023 की आज से शुरुआत हो चुकी है। नए साल के पहले ही दिन आम लोगों को महंगाई का जोरदार झटका लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं विपणन कम्पनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि घरेलू रसोई गैस के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। घरेलू गैस सिलेंडर अपने पुराने रेट पर ही मिलेगा। कमर्शियल गैस की नई दरें रविवार से लागू हो गई हैं।

ये भी पढ़ें..Corona Alert: आज से RT-PCR रिपोर्ट के बिना भारत में नहीं मिलेगी एंट्री, इन देशों के लिए बने नियम सख्त

राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1769 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये हो गई है। गौरतलब है कि इससे पहले तेल कंपनियों ने नवंबर में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 115.50 रुपये की कटौती की थी।

कम्पनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई, 2022 को बदलाव गया था। फिलहाल राजधानी दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 1053 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.5 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से मिल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version