मुंबईः सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नाडीज और यामी गौतम की आगामी फिल्म ‘भूत पुलिस’ इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म से सभी लीड एक्टर्स का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। यह फिल्म इसी साल 17 सितम्बर को ओटीटी प्लेटफार्म के डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
‘BHOOT POLICE’ ARRIVES ON 17 SEPT ON DISNEY+HOTSTAR… #BhootPolice – starring #SaifAliKhan, #ArjunKapoor, #JacquelineFernandez, #YamiGautam and #JaavedJaaferi – premieres 17 Sept 2021 on #DisneyPlusHotstar… Directed by Pavan Kirpalani. pic.twitter.com/a8WnF9sL0g
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 9, 2021
यह भी पढ़ेंःअमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानिए अब क्या होगी कीमत
फिल्म के सभी किरदारों का फर्स्ट लुक काफी चर्चा में रहा था। लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म कमाल करती है और यह दर्शकों को कितनी पसंद आती है। फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है।