अमेरिका में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान आपस में टकराए लड़ाकू हेलीकॉप्टर

america-helicopter-crash

america-helicopter-crash

वाशिंगटनः अमेरिका में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान दो लड़ाकू हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में कई लोगों के मौत की आशंका है। फिलहाल, राहत और बचाव कार्य के साथ पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका के केंटुकी प्रांत में अत्याधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक सैन्य प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरे। इस दौरान ही दोनों विमान आपस में टकरा गए। विमानों में आग लग गयी और जली हुई अवस्था में नीचे गिरे।

ब्लैक हॉक अमेरिका का प्रमुख और अत्याधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर है, जिसे अमेरिका ने वियतनाम युद्ध के बाद तैयार किया था। दुनियाभर में अमेरिका के कई मित्र देशों के विशेष बल इस तरह के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। ये हेलीकॉप्टर खास मिशन को अंजाम देने में कारगर माने गए हैं। क्योंकि, इनकी गति तेज होती है और ये तकनीकी दृष्टि से भी अधिक उन्नत होते हैं।

ये भी पढ़ें..Indore: हवन के दौरान ढही बावड़ी की छत, कई श्रद्धालु गिरे,…

केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने ट्वीट कर बताया कि देर रात एक नियमित प्रशिक्षण अभियान के दौरान यह हादसा हुआ। फोर्ट कैंपबेल क्षेत्र से खबर आई है कि इसके घातक परिणाम होने की उम्मीद है। स्थानीय अधिकारी और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोग बचाव और राहत कार्य में जुटे हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल घटनास्थल पर भेज दिये गए थे। अमेरिकी सेना से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंचे हैं। इस हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। अभी मौतों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। सेना की ओर हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)