कोलंबो टी20 : दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट रौंदा, 3-0 से जीती सीरीज

अफ्रीका

कोलंबोः विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (नाबाद 59) और रीजा हेंड्रिक्स (नाबाद 56) के शानदार पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने यहां आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन बनाए। श्रीलंका की पारी में सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा ने 33 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 39 रन बनाए।

ये भी पढें..उत्तराखंड के आठवें राज्यपाल के रूप में गुरमीत सिंह ने ली शपथ

अफ्रीका ने 14.4 ओवर में बिना विकेट खोए जीता मैच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने डी कॉक के 46 गेंदों पर सात चौकों की मदद से नाबाद 59 और हेंड्रिक्स ने 42 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 56 रनों की पारी के दम पर 14.4 ओवर में बिना विकेट खोए 121 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। श्रीलंका की पारी में परेरा के अलावा चमीरा करूणारत्ने 19 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कप्तान दासुन शनाका ने 18 रन, अविष्का फर्नाडो ने 12 और कामिंदु मेंडिस ने 10 रन बनाए। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंकों का आंकड़ा पार नहीं कर सका। दक्षिण अफ्रीका की ओर से जोर्न फोरटुइन और कैगिसो रबादा ने दो-दो विकेट लिए जबकि एडन मारक्रम, केशव महाराज और विआन मुलडर को एक-एक विकेट मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)