Home देश Weather Update: हिमाचल में बारिश व बर्फबारी का दौर जारी, यलो अलर्ट

Weather Update: हिमाचल में बारिश व बर्फबारी का दौर जारी, यलो अलर्ट

shimla-weather

शिमला: हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच अधिकांश भागों में शुक्रवार सुबह से वर्षा हो रही है। राजधानी शिमला में बीती रात से ही वर्षा का क्रम जारी है। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओले भी गिरे हैं, जबकि ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ गिर रही है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों की पर्वत श्रंखलाओं पर हिमपात हुआ है। रोहतांग दर्रे पर भी ताजा हिमपात हो रहा है। ताजा स्थिति को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सिरमौर के राजगढ़ में 25, कांगड़ा के घुमरूर में 13 और शिमला के चौपाल में 12 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। शिमला शहर व जुब्बड़हट्टी, कांगड़ा के गग्गल व पालमपुर और बिलासपुर में ओलावृष्टि हुई है। बेमौसमी बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों व गुठलीदार फलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। मौसम के इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और पर्वतीय इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

ये भी पढ़ें..नोएडा में अचानक बदला मौसम, दिन में छाया अंधेरा, गरज के साथ हुई झमाझम बारिश

शिमला में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 7.2, कुफरी में 4, केलांग में 2.3, कुकुमसेरी में 2.7, नारकंडा में 3.3, कल्पा में 3.5, रिकांगपिओ में 7.6, मनाली में 8.2, डलहौजी में 6.2, पालमपुर व सोलन में 10, धर्मशाला में 11.2, भुंतर में 11.9, चम्बा में 12.2, नाहन में 12.8, कांगड़ा में 14.2, मंडी में 14.5 और हमीरपुर में 15.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। विभाग ने अगले तीन दिन भी वर्षा और हिमपात की सम्भावना जताई है, जबकि आज अनेक भागों में अंधड़ के साथ भारी वर्षा और ओलावृष्टि का अरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आया है और तीन अप्रैल तक मौसम के मिजाज खराब रहेंगे। दो व तीन अप्रैल को मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली, अंधड़ व वर्षा का येलो अलर्ट रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version