Home पंजाब Punjab Elections: पंजाब में आचार संहिता लागू होने के बाद 23.8 करोड़...

Punjab Elections: पंजाब में आचार संहिता लागू होने के बाद 23.8 करोड़ की वस्तुएं व नगदी जब्त

चंडीगढ़ः पंजाब में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान 12 जनवरी तक कुल 23.8 करोड़ की वस्तुएं और नकदी जब्त की गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डॉ. एस करुणा राजू ने बताया कि राज्य में विभिन्न टीमों ने 79766.512 लीटर शराब पकड़ी है जिसकी कीमत 24 लाख रुपये बनती है। उन्होंने बताया कि इसी तरह राज्य में नशीले पदार्थ भी बरामद किये गए हैं, जिनकी कीमत 23.366 करोड़ है। इसके अलावा राज्य में 4 लाख रुपये की नकद राशि भी जब्त की गई है।

ये भी पढ़ें..कोहली की इस हरकत पर भड़के गौतम गंभीर, जमकर निकाली भड़ास

873 लोग लिए गए हिरासत में

डॉ. राजू ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर राज्य में 1028 संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है। इसके अलावा राज्य में 1131 ऐसे लोगों की पहचान की गई है जो शांति में रुकावट डाल सकते हैं, राज्य में इस समय ग़ैर ज़मानती वारंट के 998 मामले कार्यवाही अधीन हैं और जिनमें से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 873 लोग हिरासत में लिए गए हैं और बाकी 125 के खि़लाफ़ कार्यवाही जारी है।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल 297140 लाइसेंसी हथियार हैं जिनमें से 12684 लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत 17 ग़ैर लाइसेंसी हथियार पकड़े गए हैं। डॉ. राजू ने बताया कि राज्य में 84 प्रतिशत चुनाव कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 49 प्रतिशत कर्मचारियों को दूसरी डोज लग चुकी है। उन्होंने कहा कि 49852 सरकारी स्थानों और 16900 निजी स्थानों से बैनर पोस्टर और दीवारों पर लगे इश्तिहार हटाए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version