Home उत्तर प्रदेश दिवाली पर रेलवे देगा गिफ्ट, गोमतीनगर स्टेशन पर खुलेगा कोच रेस्टोरेंट

दिवाली पर रेलवे देगा गिफ्ट, गोमतीनगर स्टेशन पर खुलेगा कोच रेस्टोरेंट

लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर सहित लखनऊ के गोमती नगर और सिधौली स्टेशनों पर ऑनव्हील रेस्टोरेंट (कोच रेस्टोरेंट) खोलने की प्रक्रिया तेज हो गई है। लखनऊ मंडल प्रशासन ने टेंडर फाइनल कर फर्म नामित कर दिया है। अब दीपावली तक रेल कोच रेस्टोरेंट खुल जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे प्रथम चरण में गोरखपुर और गोमती नगर में एक-एक तथा सिधौली में दो कोच में ऑन व्हील रेस्टोरेंट खोले जाएंगे। दूसरे चरण में अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ऑन व्हील रेस्टोरेंट खोले जाएंगे।

रेस्टोरेंट संचालित करने की जिम्मेदारी नामित फर्म की होगी, जो कोचों के अंदर लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए नई डिजाइन में साज-सज्जा तैयार करेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि नवीन प्रयोग से आय बढ़ाने के लिए रेलवे में निरंतर अभिनव कार्य किये जाते हैं। इसी क्रम में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कोच में रेस्टोरेंट खोलने के लिए लखनऊ मंडल में निविदा आमंत्रित की गई है।

ये भी पढ़ें..प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की चार तस्वीरें शेयर कर क्यों…

इसके अंतर्गत गोरखपुर,गोमती नगर एवं सिधौली रेलवे स्टेशनों के लिए निविदा फाइनल कर दी गई है। इस व्यवस्था से आमजन रेल कोच रेस्टोरेंट में बैठ कर खाने का लुत्फ उठा सकेंगे। दरअसल, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के फास्ट फूड यूनिट और स्टालों से आम यात्रियों का मोह भंग होता जा रहा है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर खानपान के प्रति यात्रियों का रुझान बढ़ाने, खानपान का अलग माहौल तैयार करने तथा पुराने कोचों का उपयोग कर आय बढ़ाने के लिए अभिनव प्रयोग शुरू होने जा रहा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version