सीवानः सीवान पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीवान के बहुचर्चित राजद नेता और सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी को सीवान सदर ब्लॉक स्थित उनके गांव बरहन से सुबह गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पिछले 23 सितंबर को सीवान पुलिस ने अपने नियमित जांच के क्रम में उत्तर प्रदेश – बिहार के सीमावर्ती धरनीछापार चेकपोस्ट के समीप शराब लदे एक कंटेनर को जब्त किया था।
पुलिस की उस कार्रवाई में दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किए गए थें। शराब लदे एक कंटेनर के साथ गिरफ्तार धंधेबाजों ने शराब के इस अवैध कारोबार में राजद नेता और सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी की संलिप्तता की बात स्वीकार किया था। 23 सितंबर के कार्रवाई में पकड़े गए दोनों शराब तस्करों के बयान के बाद सीवान पुलिस रामायण चौधरी की गतिविधियों पर निगरानी रख रही थी और उनके खिलाफ जांच में जुटी थी। ज्योंहि पुलिस को सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष के खिलाफ ठोस सबूत मिले, उसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार के निर्देश पर मैरवा और सीवान मुफस्सिल थाना की संयुक्त टीम बनाई गई और मंगलवार को दोनों थाना की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए रामायण चौधरी के सीवान सदर प्रखंड के बरहन गांव स्थित उनके आवास पर छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ेंः-OBC आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र में गरमाई सियासत, भाजपा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
राजद नेता और सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष के शराब कारोबार में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। सीवान पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस पुरे मामले पर जांच में जुटी हुई हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)