Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशवार्ड ब्वाय की मौत पर सीएमओ ने दी सफाई, कहा-कोरोना वैक्सीन से...

वार्ड ब्वाय की मौत पर सीएमओ ने दी सफाई, कहा-कोरोना वैक्सीन से नही गयी जान

मुरादाबादः जिला अस्पताल के वार्ड ब्वाय की मौत पर सीएमओ ने कहा कि वार्ड ब्वाय की मौत कोरोना वैक्सीन की वजह से नही बल्कि हार्ट अटैक से हुई है और इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हुआ है। मुरादाबाद जिला अस्पताल के वार्ड ब्वाय महिपाल सिंह ने शनिवार को जिला अस्पताल केंद्र में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया था।

रविवार की दोपहर महिपाल को सांस लेने में तकलीफ और सीने में जकड़न महसूस होने पर एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर महिपाल की मौत हो गई। परिजनों ने कोरोना टीके को मौत का कारण बताया तो हड़कंप मच गया। इस पर जिलाधिकारी ने पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। सीएमओ डाॅ. एमसी गर्ग का कहना है कि डाॅ. शशिभूषण, डाॅ. निर्मल अरोड़ा और डाॅ. आरपी मिश्रा के पैनल ने महिपाल के शव का पोस्टमार्टम किया।

यह भी पढ़ें-वेब सीरीज ‘ताडंव’ मामले पर बोले अखिलेश, कहा-किसान आंदोलन से ध्यान हटाने को भाजपा कर रही षड्यंत्र

पोस्टमार्टम मौत का कारण हार्ट अटैक आया है। कोराना वैक्सीन से इसका कोई संबंध नहीं पाया गया। विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। सीएमओ का कहना है कि परिजनों ने भी वार्ड ब्वाय को पहले से ही निमोनिया की शिकायत होने की बात स्वीकार की थी। ऐसे में कोरोना वैक्सीन पर उठ रहे सवालों पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने विराम लगा दिया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें