Home उत्तर प्रदेश सीएम योगी की अफसरों को दो टूक, बोलें-भ्रष्टाचार खत्म कर योजनाओं को...

सीएम योगी की अफसरों को दो टूक, बोलें-भ्रष्टाचार खत्म कर योजनाओं को समय से करें पूरा

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलायुक्त सभागार में गोरखपुर मंडल के गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के पुलिस व प्रशासनिक अफसरों और गोरखपुर जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सीएम योगी ने बैठक के दौरान विकास कार्यों को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मौसम में फसल को आग से बचाने के लिए जगह-जगह फायर टेंडर बनाया जाए। आग लगने की स्थिति में तत्काल पानी पहुंचाया जाना चाहिए। किसानों की फसल नहीं जलनी चाहिए। किसानों के नुकसान को बचाना होगा।

मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों से दो टूक शब्द में भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म करने को कहा। उन्होंने कहा कि समय से योजनाओं को पूरा करें और बार-बार स्टीमेट रिवाइज न करें। काम समय से करायें। लापरवाही से लागत बढ़ती है। जनता के धन का अपव्यय होता है। मिशन शक्ति को तेज करने के निर्देश दिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। महिलाओं के लिए नए अवसरों की तलाश भी की जाए। जन सुनवाई पोर्टल पर आई शिकायतों के त्वरित निस्तारण करें।

ये भी पढ़ें..पश्चिमी विक्षोभ से तापमान में उतार चढ़ाव जारी, गर्मी से मिल…

अफसरों को दी हिदायत
मुख्यमंत्री ने सभी अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि वह समय से कार्यालय में बैठें। ऐसा करने से कार्यालय आने वाले फरियादियों को न्याय मिलेगा। पर्यटन विकास के लिए मुख्यमंत्री ने मंडल में नई योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रीट वेंडरों को सही जगह देने के निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रीट वेंडर का रोजगार चलना चाहिए। लेकिन सड़कों पर जाम भी नहीं लगना चाहिए। मुख्यमंत्री ने पिछले साल की योजनाओं की समीक्षा की और अगले 100 दिन में कराए जा रहे कार्यों के बारे में अफसरों से जानकारी ली। सीएम ने इस दौरान सभी डीएम और कप्तानों को नई योजनाएं बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले गोरखपुर के डीएम से योजनाओं के सम्बंध में बात की। इसके बाद सभी जिलों के डीएम से जानकारी ली। डीएम से बात के बाद उन्होंने अलग-अलग जिलों के कप्तानों के साथ बात की। लगभग सवा दो घंटे डीएम और कप्तान के साथ मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने एक घंटे तक जन प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version