Home उत्तराखंड मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए पहुंचे CM योगी व धामी,...

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए पहुंचे CM योगी व धामी, अमित शाह की अध्यक्षता में इन मुद्दों पर होगा मंथन

Central-Zonal-Council-Meet-Uttarakhand

Central Zonal Council Meet Uttarakhand: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। वहीं आज होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम योगी उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर पहुंच गए हैं। यहां जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यह बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही है।

चार राज्यों के सीएम बैठक में होंगे शामिल

बता दें कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शामिल होना था। हालांकि इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद हैं। जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से इस बैठक में शामिल रहेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मौजूद नहीं रहेंगे। लेकिन उनके प्रतिनिधि मीटिंग में शामिल होने आए हैं।

ये भी पढ़ें..Sikkim: तीस्ता नदी में भीषण विस्फोट, बाढ़ में बह गया था सेना का गोला-बारूद, अब फट रहा

इसके बाद अमित शाह 49वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस में भाग लेंगे। ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस में कुल 6 थीमों पर चर्चा होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुल 9 घंटे उत्तराखंड में रहेंगे। इन दो बड़ी बैठकों के बाद शाह बीजेपी राज्य मुख्यालय जाएंगे। जहां बीजेपी के विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी।

क्षेत्रीय परिषद की बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

क्षेत्रीय परिषद की बैठक में राज्यों के हितों और एक दूसरे के साथ आपसी सहयोग पर चर्चा की जाती है। इसमें राज्यों की बुनियादी संरचना को ध्यान में रखते हुए विकास पर चर्चा की जाती है। साथ ही, खनन, जल आपूर्ति, पर्यावरण और वनों के साथ-साथ राज्य-पुनर्गठन से संबंधित व्यापक मुद्दों पर भी चर्चा की जाती है। इसके साथ ही क्षेत्रीय परिषद की बैठक में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT), दूरसंचार, इंटरनेट का व्यापक विस्तार और क्षेत्रीय स्तर पर साझा हित आदि पर भी चर्चा होती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version