Home उत्तर प्रदेश लोकप्रियता के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मायावती-अखिलेश को पछाड़ा

लोकप्रियता के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मायावती-अखिलेश को पछाड़ा

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके द्वारा चार साल में किए गए कामों के लिए लोग उन्हें खासा पसंद करते हैं। यहां तक कि लोकप्रियता के मामले में वे अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों सपा के अखिलेश यादव और बसपा की मायावती को काफी पीछे छोड़ चुके हैं। अपराध और भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने से लेकर रोजगार के अवसर पैदा करने, बिजली, पानी और सड़क जैसे बुनियादी ढांचे का विकास करने जैसे कई मामलों में राज्य के अधिकांश लोगों ने अखिलेश और मायावती की तुलना में योगी को राज्य के ‘सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री’ का दर्जा दिया है।

योगी के नाम से मशहूर गोरखनाथ मंदिर के 44 वर्षीय प्रमुख और गोरखपुर से 5 बार के सांसद ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के 32वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उनसे पहले अखिलेश यादव ने 15 मार्च 2012 से 19 मार्च, 2017 तक (5 साल 4 दिन) और मायावती ने 13 मई, 2007 से 15 मार्च, 2012 (4 साल 307 दिन) तक यह कुर्सी संभाली थी। मायावती 4 बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। 8 मार्च से 15 मार्च के बीच उत्तर प्रदेश में 15,700 से ज्यादा लोगों पर किए गए एक सर्वे में 40.2 फीसदी लोग योगी को राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के मामले में सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री माना। जबकि अखिलेश को 29.6 फीसदी और मायावती को 20.7 फीसदी लोगों ने यह दर्जा दिया। वहीं अपराध को नियंत्रित करने के मामले में उत्तर प्रदेश में योगी को 53.9 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया। वहीं इस विषय पर मायावती को अपनी पसंद बताने वाले लोगों का प्रतिशत 24.7 प्रतिशत और अखिलेश के लिए 17.4 प्रतिशत रहा।

यह भी पढ़ेंःसीएम शिवराज ने साधा ममता पर निशाना, बोले- टीएमसी का मतलब…

वहीं भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के मामले में 57 प्रतिशत लोगों ने योगी को सक्षम बताया। वहीं मायावती को 24.3 प्रतिशत और अखिलेश को 18.7 प्रतिशत लोगों ने मत दिया। इसके बाद बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास के मामले में भी योगी को 53.4 प्रतिशत लोगों ने अपनी पंसद बताया। वहीं इस मामले में अखिलेश यादव को 28 फीसदी और मायावती को 13.2 फीसदी समर्थन मिला। इस सर्वे में पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा और अन्य क्षेत्रीय दलों को वोट देने वाले लोग शामिल रहे।

Exit mobile version