Home उत्तर प्रदेश CM योगी ने कहा- जेल में सड़ेंगे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़...

CM योगी ने कहा- जेल में सड़ेंगे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रदेश भर के युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता। यदि कोई ऐसा करेगा तो वह जीवन भर जेल में सड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी रविवार को राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के मैदान में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में 1500 विद्यार्थियों को टैबलेट तथा 3000 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किये गये। मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से 15 विद्यार्थियों को टैबलेट और 10 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन प्रदान किये। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने 26 माध्यमिक विद्यालयों में 17.35 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट अलंकार कार्यों और 141 माध्यमिक विद्यालयों में 7.58 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 330 प्रीमियम स्मार्ट क्लास रूम का शिलान्यास भी किया। उन्होंने चार इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को स्मार्ट क्लास का प्रमाण पत्र सौंपा।

यूपी के युवा बनेंगे स्मार्ट: योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में न सिर्फ स्मार्ट सिटी बनेगी बल्कि स्मार्टफोन और स्मार्ट क्लास से जुड़कर यूपी का युवा पूरी दुनिया के सामने स्मार्ट युवा बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवम्बर 2021 में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना का शुभारम्भ कर स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं को डिजिटल रूप से सक्षम बनाना है ताकि भविष्य में कोरोना जैसी महामारी पढ़ाई में बाधा न डाले। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब शारीरिक शिक्षा ठप थी, तब पीएम मोदी ने टेक्नोलॉजी से जुड़ने का विजन दिया। आज इसका पालन करते हुए प्रदेश में 20 लाख युवाओं को बिना किसी भेदभाव के स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं। राज्य के 2 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराये जायेंगे।

माध्यमिक विद्यालय जर्जर नहीं रहेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि जर्जर माध्यमिक विद्यालयों को आधारभूत संरचना से सुदृढ़ करने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार प्रारंभ किया गया है। सरकार पैसा दे रही है, कोई भी स्कूल जर्जर नहीं होना चाहिए। प्रोजेक्ट अलंकार में सरकारी स्कूल को सरकार 100 फीसदी अनुदान देती है, जबकि सहायता प्राप्त निजी स्कूल को सरकार 75 फीसदी अनुदान देती है और 25 फीसदी स्कूल प्रबंधन को देना होता है। इसमें संस्कृत विद्यालयों को 90 फीसदी अनुदान मिलता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय को जर्जर स्थिति से मुक्त कराने के साथ-साथ नियमित साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया जाये। सीएम ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के लिए प्रोजेक्ट अलंकार के कार्यों का शुभारंभ हो रहा है। गोरखपुर मंडल के 69 स्कूलों में इसके तहत काम किया जाएगा।

सीएसआर फंड से दिया जा रहा पैसा

माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रीमियम स्मार्ट क्लासेज की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इसके लिए सीएसआर फंड से पैसा उपलब्ध कराया जा रहा है। स्मार्ट क्लास को डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़कर अधिक उपयोगी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक एवं विद्यार्थी स्मार्ट क्लास का प्रयोग करें, पूरी दुनिया इससे जुड़ रही है। इसे इंस्टॉल करने वाली कंपनी कुछ समय तक फ्री सर्विस देगी। उन्होंने कहा कि जब आप सीखना शुरू कर देंगे तो आपको कहीं भी हार का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः-ट्रम्प ने मिसौरी के रिपब्लिकन प्रेसिडेंशियल कॉकस में हासिल की जीत, निक्की हेली की राह मुश्किल

नए यूपी में शिक्षा व्यवस्था नई होती जा रही

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप नया रूप दिया जा रहा है। सरकार उसी हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है। सरकार का संकल्प है कि यूपी का युवा दुनिया में किसी से पीछे नहीं रहेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सरकार ने हर जिले में अभ्युदय कोचिंग की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश बदल गया है। यहां सुरक्षा है तो समृद्धि भी है। आजीविका है तो आस्था का सम्मान भी है। जबकि पहले युवा, आस्था, समृद्धि और सुरक्षा पर चर्चा नहीं होती थी। 2014 से पहले यही स्थिति थी। आज देश दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version