Home उत्तर प्रदेश सीएम योगी बोले- समाजवादी पार्टी की केवल माफिया के प्रति सहानुभूति

सीएम योगी बोले- समाजवादी पार्टी की केवल माफिया के प्रति सहानुभूति

cm-yogi-samajwadi-party-sympathizes-only-with-mafia

Barabanki : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के हैदरगढ़ में चुनावी रैली की और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा की सहानुभूति माफियाओं के प्रति है। जब बाबूजी कल्याण सिंह का निधन हुआ तो शोक का एक भी शब्द नहीं निकला। हाल ही में एक माफिया की मौत हुई तो उसके घर पहुंचे। इसलिए सपा गठबंधन की जमानत जब्त होनी है। राजरानी रावत को चुनकर संसद भेजना है।

बताई सरकार की योजनाएं

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज देश की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। तीसरे चरण तक बीजेपी को जो बढ़त मिली थी वह चौथे चरण में सुनामी बन गई है। इसका कारण पीएम मोदी द्वारा पिछले 10 सालों में किया गया काम है। विपक्ष बड़े-बड़े दावे कर रहा है लेकिन सच्चाई यह है कि किसान आत्महत्या करता था, युवा बेरोजगार था।। याद रखें, पिछले 10 सालों में बदलाव देखने को मिला है। 80 करोड़ लोगों को चार साल से मुफ्त राशन मिल रहा है। 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया गया है। 12 करोड़ घरों में शौचालय, 50 करोड़ लोगों को बैंक खाते, 10 करोड़ लोगों को उज्जला गैस योजना, 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि दी जा रही है। सरकार बनी तो ये सभी योजनाएं जारी रहेंगी।

एक तरफ मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार। वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस और सपा का गठबंधन है। इन लोगों ने अपनी सरकार के दौरान लूटपाट की। भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ दीं। आज हर घर में नल का जल, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थान बनाने का काम भी यह सरकार कर रही है।

विपक्ष को बताया राम विरोधी

उन्होंने बाराबंकी की जनता से बीजेपी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आज का चुनाव राम भक्तों और राम गद्दारों के बीच पहुंच गया है। उन्होंने भीड़ से सवाल करते हुए कहा, क्या आप लोग राम द्रोहियों को वोट देंगे? जनसभा में मौजूद लोगों ने हाथ हिलाकर कहा नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राम द्रोहियों को वोट नहीं देना चाहिए। ये विरोधी पहले राम का विरोध करते थे। वे अपने अस्तित्व को ही नकार रहे थे। आज कहा जा रहा है कि राम सबके हैं।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष पिछड़ों और दलितों का हक मारकर मुसलमानों को देना चाहता है। कांग्रेस नेता पहले ही कह चुके हैं कि इस देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। जब पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा कि वह ऐसा कैसे कर पाएंगे तो उन्होंने कहा कि वह इसे एक बार में ही खत्म कर देंगे। 64 साल तक कुछ नहीं कर सके। पप्पू इसे एक झटके में कैसे खत्म करेगा?

यह भी पढ़ेंः-LUCKNOW: स्कूलों और एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी, अलर्ट पर राजधानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के सत्ता में रहते ये लोग पिछड़ों-दलितों का हक नहीं मार पाएंगे। सपा की सहानुभूति माफियाओं के प्रति है। जब बाबूजी कल्याण सिंह का निधन हुआ तो श्रद्धांजलि का एक शब्द भी नहीं निकला। हाल ही में एक माफिया की मौत हुई तो उसके घर पहुंचे। इसलिए सपा गठबंधन की जमानत जब्त होनी है। राजरानी रावत को चुनकर संसद भेजना है। इस मौके पर योगी सरकार के राज्य मंत्री सतीश शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version