लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ’मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान और ’काकोरी रेल एक्शन डे’ की वर्षगांठ पर ’वीरों को सलाम’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री ने अगले 25 वर्षों के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा था। यही कारण है कि हम सभी आज यहां काकोरी में एकत्र हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण के साथ आइए हम सब शपथ लें कि 2047 तक आत्मनिर्भर भारत बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी को उखाड़ फेकेंगे। एक नागरिक के तौर पर अपना कर्तव्य निभायें।
सीएम योगी ने कहा कि आज काकोरी रेल एक्शन की सालगिरह है और 1942 में ही आज के दिन को भारत के इतिहास में याद किया जाता है। प्रधानमंत्री के संकल्प से मेरी माटी मेरा देश की शुरूआत की जा रही है। आज के दिन मैं अमर शहीदों, सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों और आंतरिक सुरक्षा करने वाले सैनिकों को स्मरण कर नमन करता हूँ। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 1947 में भारत की आजादी ने हमें एक अलग भारत का अनुभव कराया। ऐसा भारत जो धर्म, जाति, वर्ग में कोसों दूर हो। एक ऐसा भारत जो आज़ादी के कर्तव्यों को निभाते हुए सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाता है। इसको लेकर मार्च 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया था कि आजादी के अमृत महोत्सव में हर नागरिक को नया अवसर मिलेगा। आजादी के 75 वर्ष के इन अमृत महोत्सव कार्यक्रमों को जोड़कर पूरे भारत में देशवासियों ने उत्साह के साथ काम किया।
उन्होंने कहा कि हमने ’पंच प्रण’ में जो संकल्प लिया है, उसे हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाने का काम करेंगे। 13 से 15 अगस्त तक देश-प्रदेश में इसको लेकर कार्यक्रम होंगे, जिसमें हम उसी उत्साह के साथ भाग लेंगे। आज का दिन मेरे लिए अविस्मरणीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 98 साल पहले उन क्रांतिकारियों ने एक संकल्प के साथ एकजुट होकर आजादी के सपने को आगे बढ़ाने का काम किया था। अगर जज्बा हो, सच्ची लगन हो, लड़ने की इच्छा शक्ति हो तो किसी को भी झुकाया जा सकता है। पं. जैसे अनगिनत क्रांतिकारी रामकुमार बिस्मल, अशफाक उल्ला खां, चन्द्रशेखर आजाद ने ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और अपने प्राणों की आहुति दे दी। आज सभी को मातृभूमि के लिए योगदान देना चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि जो भी मैदान में है उसे अपना पहला कर्तव्य और राष्ट्रीय दायित्व पूरी ईमानदारी और नागरिक दायित्व की समझ के साथ निभाना होगा, तभी देश को आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी। आज प्रत्येक नागरिक को प्रधानमंत्री के ’पंच प्रण’ के संकल्प के साथ अमृत महोत्सव के कार्यक्रम को आगे बढ़ाना होगा। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव में आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जी-20 कार्यक्रम की अध्यक्षता हो रही है। यह भारत और हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि काकोरी रेल एक्शन की 98वीं वर्षगांठ पर 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक नागरिक को जमीन पर खड़े होकर वीरों को नमन करना चाहिए, सेल्फी लेनी चाहिए और उन्हें अपलोड करना चाहिए। पंच प्राण के संकल्प से जुड़ें। हर घर में हर नागरिक को तिरंगे से जोड़ना होगा। 14 अगस्त की तारीख़ भारत के विभाजन का दिन भी है। उस एक भारत के संकल्प के साथ हर नागरिक को जुड़ना होगा। अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस भी आज ही है। इस अवसर पर शिलाफाल्कम के माध्यम से जुड़कर सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण के संकल्प से जुड़ने का आह्वान किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सबसे पहले शिलाफलकम बटन दबाकर ’मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान वीर शहीद ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां, रामकिशन खत्री, सुनील रंगजी व अन्य वीर सैनिकों के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले और अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद सपूतों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
ये भी पढ़ें..UP में कब होगी जातीय जनगणना?, मायावती ने उठाया सवाल, बोलीं-यह…
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने काकोरी रेल एक्शन में शामिल क्रांतिकारियों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बलिदान देकर देश को आजाद कराने और आजादी को कायम रखने में जो योगदान दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता। पर्यटन मंत्री ने काकोरी घटना स्थल का नाम काकोरी रेल एक्शन रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इन स्वतंत्रता सेनानियों को देश की आजादी का सपना साकार करने के लिए जो प्रयास किये जा रहे हैं, उसमें प्रधानमंत्री की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। अमर शहीद सपूतों को श्रद्धांजलि देकर उनके योगदान को सदैव याद किया जायेगा।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि ’मेरी माटी, मेरा देश’ को लेकर हर जगह इसके नीचे एक शिलालेख लगाया जा रहा है। इस शिलालेख में उन वीरों का भी जिक्र होगा जिन्होंने हमारी आजादी को बरकरार रखा। अमृत वाटिका भी बनाई जा रही है। इन शिलालेखों और अमृत वाटिका के माध्यम से सैनिकों के बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। प्रमुख सचिव ने वीर शहीदों के परिजनों को उपस्थित होकर बधाई दी। इस अवसर पर बुन्देलखण्ड के कुलदीप चौहान एवं दीपांशी ने आजादी से ओतप्रोत देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। गीत के माध्यम से उन्होंने ऐसा समां बांधा कि उपस्थित लोगों के मन में देश की आजादी में शहीद हुए शहीदों की याद ताजा हो गयी। इसके अलावा कार्यक्रम में विभिन्न मंचन के माध्यम से भारत की आजादी में योगदान देने वाले अमर शहीदों को याद किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)