लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जन शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जमीन हड़पने वालों और गरीबों को उजाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर जनता दर्शन के दौरान आम लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। विभिन्न जिलों से करीब 220 लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान करना उनकी प्रतिबद्धता है। सभी के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित एवं संतोषजनक निस्तारण के निर्देश देने के साथ ही लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान करने के लिए कृतसंकल्प है।
ये भी पढ़ें..तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मारी टक्कर, जीजा-साले समेत तीन लोगों की…
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दो टूक हिदायत भी दी कि संवेदनशील व्यवहार अपनाकर हर पीड़ित की मदद की जाए। किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों, कमजोरों को उजाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री के समक्ष कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि इलाज के लिए सरकार पूरी मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने उनके आवेदन अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि इलाज से संबंधित एस्टीमेट की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर सरकार को उपलब्ध करायी जाये।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)