Home उत्तर प्रदेश महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सीएम योगी बोले-उनके सर्वसमावेशी विचार सभी के...

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सीएम योगी बोले-उनके सर्वसमावेशी विचार सभी के लिए प्रेरणा पुंज

लखनऊः प्रसिद्ध समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि उनके सर्वसमावेशी व समतामूलक विचार हम सभी के लिए प्रेरणा पुंज हैं। ट्वीट करके योगी ने कहा कि महान विचारक, समाजसेवी, वंचितों, शोषितों एवं महिलाओं के सशक्तिकरण व उन्नयन के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी महात्मा ज्योतिबा फुले को उनकी जयंती पर उन्हें नमन किया है। केशव प्रसाद ने कहा कि वे नारी शिक्षा और समानता के अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि उनके विचार एवं आदर्शपूर्ण जीवन हम सभी को एकीकृत समाज के निर्माण के साथ शांति, सद्भावना एवं एकता की शिक्षा प्रदान करता है।

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर : शोपियां मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, अनंतनाग में मुठभेड़…

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि महात्मा फुले महिलाओं, दलितों और शोषितों के लिए जीवन भर कार्यरत रहे। देश के तमाम नेताओं ने महात्मा फुले को उनकी जयंती पर याद किया है।

Exit mobile version