Home उत्तर प्रदेश सीएम योगी बोले-प्रदेश में किसी भी मरीज को नहीं होने दी जाएगी...

सीएम योगी बोले-प्रदेश में किसी भी मरीज को नहीं होने दी जाएगी ऑक्सीजन की कमी

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी छोटे-बड़े अस्पतालों पर शासन स्तर से सीधी नजर रखने को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति में संतुलन बनाया जाय। उन्होंने ऑक्सीजन ऑडिट कराने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं, उन्हें आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन जरूर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने शनिवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-11 के साथ हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बहराइच, फिरोजाबाद जैसे अन्य छोटे जिलों को उनके मंडल मुख्यालयों से ही ऑक्सीजन आवंटित की जाए। अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर, बरेली सहित विभिन्न जिलों में टैंकरों से ऑक्सीजन भेजा जा रहा है। इन टैंकरों की जीपीएस मॉनिटरिंग और पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया करायी गई है। उन्होंने कहा कि डीआरडीओ के सहयोग से लखनऊ और वाराणसी में कोविड अस्पताल पूर्ण होने वाली है। सभी आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त इन दोनों अस्पतालों से प्रदेश के चिकित्सा संसाधन और सुदृढ़ होंगे। सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनके सहज संचालन के लिए आवश्यक प्रशिक्षित मानव संसाधन समेत अन्य व्यवस्थाएं मुहैया कराने को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ेंःसोनू सूद को एडवाइज देना कंगना को पड़ा महंगा, जमकर हो…

उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर तथा अन्य जीवन रक्षक दवाओं का वितरण पारदर्शी रूप से किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि कैडिला कम्पनी से 18,000 वॉयल रेमडेसिविर और प्राप्त हो गयी है। हर दिन इसकी आपूर्ति बढ़ती जा रही है। मांग के अनुसार संबंधित कंपनियों को और डिमांड भेजी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि बोकारो से विशेष ‘ऑक्सीजन रेल’ पहुंच चुकी है। मोदीनगर, काशीपुर, पानीपत और रुड़की प्लांट से भी प्रदेश को ऑक्सीजन आपूर्ति हो रही है। इस ऑक्सीजन का पारदर्शिता के साथ सुचारु वितरण कराया जाए।

Exit mobile version