गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2047 में जब देश आजादी का शताब्दी वर्ष मना रहा होगा, तब हर देशभक्त भारतीय के मन में भारत को सक्षम, सशक्त और दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति के रूप में देखने की भावना और चाहत होगी। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अपनी धरती को नमन करने और वीरों को सलाम करने की है।
मुख्यमंत्री योगी ने ये बातें शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए गोरखनाथ मंदिर परिसर की अमृत से भरी पवित्र मिट्टी महानगर भाजपा इकाई के अध्यक्ष राजेश गुप्ता को सौंपी। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपनी आजादी का अमृत महोत्सव भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया। यह हम सभी के लिए सौभाग्य है कि आजादी के अमृत काल के पहले वर्ष में हम सभी को नया भारत देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी ने नए भारत की 140 करोड़ आबादी को अगले 25 साल की विस्तृत कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ने का मौका दिया है।
सीएम योगी ने कहा कि सशक्त, सक्षम और शक्तिशाली भारत के लिए दिये गये कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज गोरखपुर में महानगर इकाई द्वारा ’’वीरों को नमन’’ कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा रहा है। इसमें मुझे गोरखपुर की धरती को अमृत कलश से जोड़ने का सौभाग्य मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के प्रत्येक निकाय और प्रत्येक विकास खंड से अमृत कलश एकत्र किये जायेंगे और लखनऊ और फिर दिल्ली जायेंगे।
ये भी पढ़ें..Ghosi Bypoll Result: घोसी में सपा प्रत्याशी की जीत से गदगद…
लखनऊ में जहां आजादी का अमृत कलश स्थापित है। उसी पवित्र स्थान पर अमृत कलश वाटिका की स्थापना की जा रही है, जहां राज्य भर से एकत्र किये गये कलश रखे जायेंगे। अमृत कलश वाटिका में 825 विकासखंडों समेत करीब 1500 स्थानों से एकत्र की गई मिट्टी से भरे कलश रखे जाएंगे। इस मौके पर मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, भाजपा महानगर महामंत्री इंद्रमणि उपाध्याय, ओमप्रकाश शर्मा, देवेश श्रीवास्तव, अच्युतानंद शाही, उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह, दयानंद शर्मा, देवेंद्र नाथ पांडे, मंत्री अजय श्रीवास्तव, अवधेश अग्रहरि, पार्षद पवन त्रिपाठी, रणंजय सिंह जुगनू, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह मुन्ना, सत सुकृत, सचिन गुप्ता मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)