Home उत्तर प्रदेश सीएम योगी बोले-हर थाने में जनसामान्य के लिए स्वच्छ वातावरण स्थापित करें

सीएम योगी बोले-हर थाने में जनसामान्य के लिए स्वच्छ वातावरण स्थापित करें

yogi

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, सुशासन एवं शांति-व्यवस्था किए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिस थाने में स्वच्छ वातावरण स्थापित करते हुए जनसामान्य के बैठने, स्वच्छ पेयजल और प्रसाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिससे आम जनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए थाने पर आ सके। योगी ने कहा कि थाने को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान के साथ-साथ वृक्षारोपण आदि के कार्य कराए जाएं। प्रदेश में महिला सशक्तीकरण एवं अपराधियों के प्रति अभियान चलाकर सुरक्षा-सुशासन व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि गोरखपुर जिले के थाना राजघाट में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा ने व्यक्तिगत रुचि लेकर पूरे थाना स्टॉफ के साथ मिलकर टीम भावना से कार्य करते हुए स्थानीय जनता के सहयोग से थाना राजघाट परिसर के जीर्णोद्धार के लिए कार्य किया। इसके परिणामस्वरूप थाना परिसर का कायाकल्प हो गया।

ये भी पढ़ें..नदिया दुष्कर्म मामलाः बीजेपी ने ममता के बयान को बताया बेहद…

प्रभारी निरीक्षक ने आगंतुक कक्ष, थाना, कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क आदि सभी स्थानों को काफी अच्छे तरीके से व्यवस्थित एवं पुनर्निर्मित कराया। इससे थाने में आने वाले प्रत्येक आगंतुक को स्वच्छता के साथ-साथ एक सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है। इसी कड़ी में महिला सशक्तीकरण की दिशा में कार्य करते हुए महिला हेल्प डेस्क एवं महिला विश्रामालय का भी निर्माण कराया गया, जिससे थाने पर आने वाली महिला आगंतुकों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो सके। प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में हुए कार्यों की सभी ने सराहना भी की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version