Home उत्तर प्रदेश सीएम योगी बोले-मेरठ मंडल में लगाए जाएंगे 35 नए ऑक्सीजन प्लांट

सीएम योगी बोले-मेरठ मंडल में लगाए जाएंगे 35 नए ऑक्सीजन प्लांट

मेरठः प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से मजबूती से लड़ाई लड़ी जा रही है और संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी की जा रही है। मेरठ मंडल में 35 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना से निपटने में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट पर जोर दिया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय केसों में कमी आई है। जब प्रदेश में पहला केस आया था, हमारे पास टेस्ट की सुविधा तक नहीं थी। अब प्रदेश में टेस्ट व ट्रेस लगातार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार ऑक्सीजन एक्सप्रेस चली। मेरठ मंडल में कोरोना नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मंडल में 35 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही दूसरी सुविधाएं भी मिलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को खरखौदा विकास खंड के बिजौली गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निगरानी समिति के सदस्यों से बातचीत की। सर्किट हाउस में बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार द्वारा खरखौदा विकास खंड के बिजौली गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। मुख्यमंत्री ने निगरानी समिति के सदस्यों से सुझाव भी लिए। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सांसद राजेंद्र अग्रवाल और किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी भी मौजूद रहे। सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी, मेरठ दक्षिण विधायक डाॅ.सोमेंद्र तोमर आदि जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को कोरोना नियंत्रण करने के सुझाव दिए। कैंट विधायक ने कहा कि मेरठ छावनी परिषद अस्पताल को 50बेड का कोविड अस्पताल बनाया जाए। जिसके लिए मेरठ केंट विधान सभा की विधायक निधि का उपयोग हो सकता है। मेडिकल काॅलेज में पैरामेडिकल स्टाफ की कमी पूरी की जाए। प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर अंकुश लगाया जाए।

यह भी पढ़ेंःभारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को 6,000 रेलवे स्टेशनों पर…

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री से मिलने जाते कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से कोरोना से निपटने के लिए अपने सुझाव मुख्यमंत्री तक भिजवाए। इसी तरह से भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया। उनके हंगामा करने पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गाड़ी में बैठाकर पुलिस लाइन भिजवा दिया।

Exit mobile version