प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

सपा के गढ़ रामपुर में जमकर गरजे सीएम योगी, कहा-इनका विकास, महिला सुरक्षा, शिक्षा से लेना-देना नहीं

yogi
yogi

रामपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और मतदाताओं से वोट की अपील की। एक चुनावी सभा में उन्होंने समाजवादी पार्टी और आजम खां पर हमला बोलते कहा कि सपाईयों के लिए रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं की सुरक्षा कोई मायने नहीं रखता। इसलिए 23 जून को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कीजिए। सीएम योगी ने अग्निपथ योजना का विरोध करने वालों को भी घेरा। विपक्ष के लोग युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। हर परिवार का एक नौजवान रोजगार से जुड़ेगा। गुण्डे माफियाओं पर कार्रवाई होगी। इसलिए मेरी अपील है कि सब लोग मिलकर भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाईए। इस मौके पर भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद रहे।

रामपुर के विलासपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग रामपुर को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझ लिए थे। रामपुर की पहचान को वह लोग बदल रहे थे। आजम खान का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि यहां के भूमाफिया गरीबों, दलितों की भूमि पर कब्जा किये थे। सत्ता की एंठन से वह गरीबों को दबाना चाहते थे। सत्ता बदली। हमारी सरकार आई तो उन्हें कानून का पाठ पढ़ाया गया। गरीबों की जमीन खाली कराई गयी है। बिना भेदभाव के सरकारी धन का यहां के विकास के लिए उपयोग किया गया।

ये भी पढ़ें..सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, दो और...

उन्होंने कहा कि सपा के लोग कभी प्रदेश का हित नहीं कर सकते। यह लोग प्रदेश को लूटेंगे। बहन-बेटियों की इज्जत लूटने वाले हैं। बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों के बारे में सपा के नेता कहते हैं कि बच्चे हैं, गलती हो जाती है। पहले नौजवानों को नौकरी नहीं मिल पाती थी। सरकारी नौकरी निकलते ही एक परिवार के वसूली के लिए झोला लेकर निकल पड़ते थे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने पांच सालों में पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी। 60 लाख लोगों को परम्परागत उद्यम से जोड़ते हुए रोजगार दिया। एक करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है। दो करोड़ नौजवानों को टैबलेट और स्मार्ट फोन दिए जा रहे हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…