प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

CM योगी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि, बोले-‘नेशन फर्स्ट’ के भाव का अनुसरण करे हर नागरिक

cm-yogi-adityanath

लखनऊः नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने नेताजी के जीवन को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म भारत के तत्कालीन बंगाल प्रांत और आज के उड़ीसा प्रांत के कटक में हुआ था। नेताजी बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा पेन्ट्रीस विश्वविद्यालय से की थी। मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए कहा कि उन्होंने उस समय की प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवा आईसीएस की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। लेकिन वह सेवा ज्वाइन नहीं की।

उन्होंने नेताजी की विचारधारा को दोहराते हुए कहा कि जिन लोगों ने देश को गुलाम बनाया और हमें उनके खिलाफ लड़ाई लड़नी है। उनकी अधीनता स्वीकार न करने किसी भी बड़े पद को ठुकरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश को मजबूत बनाने का जो सपना महानायकों ने देखा था। उस सपने को पूरा करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुटे हुए हैं। देश की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान के प्रति कृतज्ञता जताते हुए पीएम मोदी ने 23 जनवरी के दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें..Ghaziabad: साहब कौन से फ्लैट में जाना है…पर भड़के BJP नेता...

मुख्यमंत्री ने नेताजी के संघर्षो के बारे में कहा कि यदि नेताजी चाहते तो वह प्रतिष्ठित पद को छोड़ने के बाद राजनीति में स्थापित हो सकते थे। लेकिन इसके विपरीत नेताजी ने क्रांति का मार्ग चुना। वह सदैव ‘नेशन फर्स्ट’ के भाव का अनुसरण करते थे। उनके इस भाव का हम सभी नागरिकों को अनुसरण करना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि नेताजी ने भारत में ही नहीं दुनिया के कई देशों में रहने वाले भारतवंशियों के साथ मिलकर आजादी की अलख को जगाये रखा। नेताजी के दिये गये सभी नारे आज भी मन में ऊर्जा पैदा करते हैं। उनका दिया हुए नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ देश के सभी नागरिकों को प्रेरित कर देता है।

(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)