लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को आजमगढ़ और वाराणसी मंडल की बैठक की। वाराणसी मंडल की इस बैठक में जहूराबाद से विधायक और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को भी मौजूद रहना था। जिस समय मुख्यमंत्री बैठक कर रहे थे, उसी समय ओम प्रकाश राजभर अपने साथियों के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर अपने राजनीतिक रुख के कारण चर्चा में आ गए हैं।
पहले भी हुई चर्चा
ओम प्रकाश राजभर ने पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पक्ष में कई बातें कही थीं। तभी से ओम प्रकाश राजभर को केशव प्रसाद के खेमे का माना जा रहा है। इससे पहले ओम प्रकाश अपने विधायक बेदी राम की पैरवी कर चर्चा में आए थे। विधायक बेदी राम का नाम बेवजह नीट परीक्षा लीक में आ गया था। जिसमें ओम प्रकाश राजभर को सक्रिय होना पड़ा था, लेकिन बाद में राजभर ने बेदी राम से दूरी बना ली थी। जब बेदी राम के खिलाफ कोर्ट केस की बात सामने आई थी।
यह भी पढ़ेंः- Name Plate Case: Supreme Court के फैसले पर CM Dhami ने कहा, वह सरकार के आदेश की समीक्षा करेंगे
राजभवन में केशव ने कलराज से की मुलाकात
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को राजभवन में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। आपको बता दें कि राजस्थान के राज्यपाल पिछले दो दिनों से यूपी के दौरे पर लखनऊ आए हुए हैं। यूपी के रहने वाले कलराज मिश्र लंबे समय से प्रदेश की सक्रिय राजनीति से जुड़े हैं और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहने के अलावा वह राज्य और केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)