Home उत्तराखंड गांव की गलियों में घूमते हुए बचपन के दिनों में खोए सीएम...

गांव की गलियों में घूमते हुए बचपन के दिनों में खोए सीएम योगी, ग्रामीणों का जाना हालचाल

ऋषिकेशः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच वर्ष बाद अपने पैतृक गांव के दौरे पर हैं। अपने घर में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने अपने स्वजन के साथ गांव का भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने गृह ब्लाक यमकेश्वर पहुंचे थे। जहां से वह अपने पंचूर स्थित गांव पहुंचे थे। रात को वह अपने पैतृक आवास में ही रुके, उनके लिए यहां एक कक्ष सुरक्षित रखा गया है।

गांव में योगी आदित्यनाथ के भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन संस्कार में भी शामिल हुए। बुधवार की सुबह योगी आदित्यनाथ अपने नियमित समयानुसार उठे और फिर अपने परिवार जनों के साथ गांव के भ्रमण पर निकले। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस बीच गांव में कई लोग योगी आदित्यनाथ को उनके पुराने नाम अजय कहकर पुकारते नजर आए। योगी आदित्यनाथ ने विनम्रता के साथ सभी से मुलाकात की। वह बुजुर्गों को यह भी पूछते रहे कि क्या वह उन्हें पहचान रहे हैं।

ये भी पढ़ें..PM Denmark Visit: डेनमार्क की महारानी से मिले PM मोदी, गर्मजोशी…

इस पर ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें कौन नहीं जानता, वह तो रोजाना टीवी पर दिखते हैं। जिसको योगी आदित्यनाथ मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। गांव में भ्रमण के दौरान कई बच्चे उनके साथ फोटो खिंचवाने की जिद करते रहे। योगी आदित्यनाथ ने किसी को निराश नहीं किया और सहर्ष उनसे मुलाकात करते हुए फोटो भी खिंचवाई। गांव की गलियों में घूमते हुए योगी आदित्यनाथ अपने बचपन के दिनों में खो गए। भ्रमण के बाद योगी आदित्यनाथ अपने घर में भतीजे के मुंडन संस्कार में सम्मिलित हुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version