Home उत्तर प्रदेश Janta Darshan: CM योगी ने सुनीं लोगों की फरियादें, अफसरों को जल्द...

Janta Darshan: CM योगी ने सुनीं लोगों की फरियादें, अफसरों को जल्द निस्तारण के दिये निर्देश

cm-yogi-adityanath-janta-darshan

Janta Darshan: गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कहा कि आवासविहीन हर जरूरतमंद को शासन की योजना के दायरे में लाया जाए और उनके लिए पक्के मकान की व्यवस्था की जाए। साथ ही जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। जन कल्याण के कार्यों को प्राथमिकता पर रखते हुए हर पीड़ित की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन (Janta Darshan) के दौरान लोगों की समस्याएं सुनने के बाद अफसरों को यह निर्देश दिये। मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन (Janta Darshan) में मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी फरियादियों के पास पहुंचे और उनकी समस्या के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पीड़ित की हर समस्या का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से समाधान किया जाएगा। जनता दर्शन (Janta Darshan) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लगभग 400 लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान एक महिला ने आवास की समस्या के बारे में सीएम योगी से गुहार लगायी। जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत डीएम को निर्देशित किया कि महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जल्द आवास उपलब्ध कराया जाए।

ये भी पढ़ें..शर्मनाक ! 80 वर्षीय बुजुर्ग ने 8 साल की मासूम बच्ची…

इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर जनता दर्शन (Janta Darshan) में पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि पैसे के अभाव में किसी का भी इलाज नहीं रूकेगा। शासन से इलाज के लिए भरपूर आर्थिक सहायता दी जाएगी। जनता दर्शन में एक महिला ने नोएडा के एक शिक्षण संस्थान में प्रवेश के नाम पर फर्जीवाड़ा करने की शिकायत मुख्यमंत्री से की। जिस पर मुख्यमंत्री ने मामले की जांच और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जनता दर्शन (Janta Darshan) में परिजनों के साथ नन्हे बच्चों को सीएम योगी ने खूब दुलारा और आशीर्वाद भी दिया। सीएम ने बच्चों को चॉकलेट दिया और पढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version