Home उत्तर प्रदेश सीएम योगी ने कोविड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, कोरोना मरीज के...

सीएम योगी ने कोविड कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, कोरोना मरीज के घर पहुंच जाना हाल

मुरादाबादः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मुरादाबाद जनपद के मनोहरपुर गांव में पहुंचकर कोरोना संक्रमित ग्रामीण का हाल जाना। उन्होंने ग्रामीण से दवाईयां मिलने और दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इसके बाद कोविड-19 कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकाॅप्टर से शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचे। वहां से कोविड कंट्रोल रूम पहुंचकर उसका निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कोविड-19 के बारे में जानकारी ली। इसके बाद अचानक जनपद के मनोहरपुर गांव में पहुंचे। वहां पर मुख्यमंत्री कोरोना पीड़ित ग्रामीण सुंदर सिंह के घर के बाहर पहुंचे और दवाईयां मिलने के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने पूछा कि उन्हें दवाई समय पर मिल रही हैं या नहीं ? इस पर लोगों ने बताया कि उन्हें दवा की किट समय पर मिल रही है। मुख्यमंत्री ने निगरानी समितियों और आरआरटी द्वारा किए जा रहे टेस्ट का मौके पर निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट की उपलब्धता की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री शिवराज अचानक पहुंचे शाहगंज, कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

मुरादाबाद के अस्पतालों में दोगुने होंगे बेड
सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं होने दी जा रही है। पीएम केयर फंड से मुरादाबाद मंडल मे आठ और मुरादाबाद जनपद में तीन नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। सोमवार से 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे कोविड अस्पतालों में बेड और आईसीयू की संख्या बढ़ाई जाएं, जिससे मरीजों को अस्पताल से बिना इलाज के वापस न लौटना पड़े। कमिश्नरी कार्यालय में बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरोना से पैदा हालात और तीसरी लहर आने की आशंका पर मंथन किया। मुख्यमंत्री ने मरीजों के उपचार के लिए प्रत्येक संसाधन का इंतजाम पहले ही करने के निर्देश दिए। कोरोना मरीजों का उत्पीड़न ना होने दिया जाए। बैठक में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक रितेश गुप्ता, विधायक राजेश चुन्नू, आयुक्त आंजनेय सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त संजय चौहान आदि मौजूद थे।

Exit mobile version