Home उत्तर प्रदेश सीएम योगी ने बांदा में बड़ोखर गांव के पीएससी केंद्र का किया...

सीएम योगी ने बांदा में बड़ोखर गांव के पीएससी केंद्र का किया निरीक्षण

बांदाः उत्तर प्रदेश में कोविड-19 प्रबंधन की कमान संभाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बांदा पहुंचे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोविड कंट्रोल सेंटर के निरीक्षण के बजाय वह सीधे बड़ोखर गांव पहुंच गए, जहां पीएससी केंद्र का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री योगी निर्धारित समय से पांच मिनट विलम्ब से पहुंचे और इसके बाद उनका काफिला बड़ोखर गांव की ओर रवाना हो गया। पहले जनपद के तीन गांवों को चिन्हित किया गया था। इनमें से किसी एक गांव में उनका जाना तय था। इनमें तिन्दवारा, जमालपुर और बड़ोखर गांव के नाम शामिल थे। इन तीनों गांव में प्रशासन की ओर से तैयारी की गई थी।

यह भी पढ़ेंःसीएम योगी ने कहा-कोरोना महामारी में हर व्यक्ति के जीवन-आजीविका को…

मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें सबसे पहले कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करना था, लेकिन उन्होंने बड़ोखर गांव पहुंचकर पीएससी में कोविड प्रबंधन का जायजा लिया। यह गांव कंटेनमेंट जोन घोषित है। यहां तीन कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यहां के पीएचसी का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों से मरीजों के उपचार के बारे में जानकारी हासिल की।

Exit mobile version