Home उत्तर प्रदेश CM योगी ने MMMUT में नए भवन का किया लोकार्पण, बोले- डेटा...

CM योगी ने MMMUT में नए भवन का किया लोकार्पण, बोले- डेटा सेंटर से जुड़ें संस्थान

cm-yogi-in-gorakhpur

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि तकनीकी संस्थानों को पुराने पाठ्यक्रम छोड़कर नये जमाने के पाठ्यक्रम लागू करने होंगे। आज टेक्नोलॉजी का जमाना है। इसका उपयोग राष्ट्र निर्माण एवं जन कल्याण में किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 2017 तक उत्तर प्रदेश में केवल दो साइबर थाने थे। आज प्रदेश के हर जिले में एक साइबर थाना है, इससे साइबर अपराध पर रोक लग रही है।

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 12 करोड़ रुपये की लागत से बने अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नए प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वे तकनीकी सहयोग के लिए साइबर स्टेशनों के साथ एमओयू करें। आज गोरखपुर जोन पुलिस ने इस दिशा में पहल करते हुए मदन मोहन मलयवीय विश्वविद्यालय के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है।

देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर यूपी में

CM ने कहा कि देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर उत्तर प्रदेश में है। प्रदेश के तकनीकी संस्थानों को इससे स्वयं को जोड़ना चाहिए। 2017 से पहले कारोबार करने में आसानी के मामले में उत्तर प्रदेश 14वें नंबर पर था। हमारी सरकार ने सिंगल विंडो पोर्टल निवेश मित्र के माध्यम से इसमें सुधार किया। इसका परिणाम यह है कि आज उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में दूसरे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें..UP News: CM Yogi की सख्त चेतावनी, कहा- गड़बड़ी की तो जाएगी नौकरी

डिजिटल पेमेंट से आई नई क्रांति

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डिजिटल पेमेंट से प्रत्येक नागरिक के जीवन में नई क्रांति आ गई है। उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी युवा आबादी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन का सबसे ज्यादा फायदा यहां के युवाओं को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम स्टार्टअप, पीएम मुद्रा, एक जिला एक उत्पाद और मुख्यमंत्री स्वरोजगार जैसी योजनाओं से प्रदेश के युवाओं में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में तकनीक के माध्यम से सरकारी योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version