Home उत्तर प्रदेश सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्या, इलाज के...

सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्या, इलाज के लिए किया ये ऐलान

Adityanath

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मार्च से स्थगित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का जनकल्याण कार्यक्रम एक बार फिर शुरू हो गया है। कुछ दिन पहले लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास से इसकी शुरुआत की गई थी। शनिवार को गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान का निर्देश दिया। गोरखपुर में पिछला जनता दर्शन लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले 9 मार्च को हुआ था।

अधिकारियों को दिए निर्देश

रविवार सुबह जनता दर्शन में बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे जो गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि सरकार इलाज में पूरी मदद करने के लिए तैयार है। हर जरूरतमंद को इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पूरी मदद दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के मेडिकल एस्टीमेट की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर शासन को उपलब्ध कराएं। साथ ही जिन पात्र लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।

गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी ने करीब 350 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक समाधान करने के निर्देश दिए। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और उनकी बातें बड़े ही शांति से सुनने के बाद उनके आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित किया। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि सभी की पीड़ा दूर की जाएगी। जनता दर्शन में पहुंची एक महिला ने इलाज में मदद के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई। इस पर सीएम योगी ने उससे आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा। महिला ने बताया कि आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज में जो भी खर्च आएगा, उसका अस्पताल से आकलन कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाएगा।

गौशाला में गौ सेवा

उन्होंने अधिकारियों को उक्त महिला का आयुष्मान कार्ड बनवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड से वंचित रह गए सभी जरूरतमंदों के कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाए जाएं। जनता दर्शन में पुलिस और राजस्व से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी जिला स्तर पर ही समस्या का समाधान सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जन समस्याओं के समाधान में शिथिलता अक्षम्य होगी। पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता के साथ हर व्यक्ति की समस्या का न्यायोचित समाधान शासन और प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी की लापरवाही हुई तो उसे दंड भुगतना पड़ेगा। इसलिए अधिकारी जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनें और गुणवत्तापूर्ण, त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ेंः-Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी को लेकर मचा हाहाकार, सड़क पर उतरी BJP का मटका फोड़ प्रदर्शन

जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ आईं कुछ महिलाओं को चॉकलेट देकर उन्हें प्यार, दुलार और आशीर्वाद दिया। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान रविवार की सुबह मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर की गौशाला में गौ सेवा की। उन्होंने गायों का हालचाल जाना और उन्हें अपने हाथों से गुड़ और रोटी खिलाई। गौशाला में जाकर सीएम योगी ने गायों को उनके विभिन्न नामों से पुकारा। गायों ने जैसे ही सीएम योगी की आवाज सुनी, वे उनके पास आ गईं। सीएम योगी ने उन्हें दुलारा और अपने हाथों से गुड़ और रोटी खिलाई। मुख्यमंत्री ने गौशाला के कर्मचारियों से सभी मवेशियों के स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जानकारी ली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version