Friday, March 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशCM योगी ने भव्य तरीके से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, लड्डू गोपाल को...

CM योगी ने भव्य तरीके से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, लड्डू गोपाल को पालने में झुलाया

krishna Janmashtami 2024 , गोरखपुरः परब्रह्म, परमेश्वर-योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में परंपरागत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। गोरखनाथ मंदिर के उत्सवी एवं परंपरागत श्रीकृष्ण प्राकट्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम योगी सोमवार रात लखनऊ से गोरखपुर पहुंचे।

सीएम यगी ने गोरखपुर में मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह से मध्य रात्रि तक सभी योगियों के देव माने जाने वाले कर्म योगेश्वर की आराधना में लीन रहे। सुबह उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा स्थित जन्मभूमि मंदिर में कान्हा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की कामना की। शाम को उन्होंने लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में हिस्सा लिया और फिर रात में गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर परंपरागत श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह में भगवान के प्राकट्य अनुष्ठान में लीन हो गए।

cm-yogi-janmashtami-gorakhpur.

राधा-कृष्ण रूपधारी बच्चों ने सीएम योगी सुनाए भजन

सोमवार रात गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर सबसे पहले सीएम योगी ने शिवावतार गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया और अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक पुष्पार्चन किया। मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री यहां पहुंचे और सुमधुर भजनों का आनंद उठाते रहे। राधा-कृष्ण रूपधारी कई बच्चों ने भी भजन सुनाए, इन बच्चों के भजनों पर सीएम योगी मोहित हो गए।

ये भी पढ़ेंः- Krishna Janmashtami 2024: नंद के आनंद भयो..जय कन्हैया लाल की, घर-घर जन्मे कृष्ण कन्हाई

सीएम योगी ने लड्डू गोपाल को पालने में झुलाया

सीएम योगी ने मंदिर के गर्भगृह में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर विधि विधान से पूजा की। रात 12 बजे प्रभु श्रीकृष्ण के प्राकट्य के बाद ‘नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की’ और ‘श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेव’ की मंगल धुन, सोहर गीत और घंट घड़ियाल की ध्वनि के बीच प्रभु श्रीहरि के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को गोद में लेकर गर्भगृह से बाहर आए और फूलों से सजे पालने में बैठाकर श्रद्धाभाव से उन्हें झूला झुलाया।

बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव परंपरागत रूप से धूमधाम से मनाया जाता है। यहां आयोजित समारोह में बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर सम्मिलित होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे लखनऊ से गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर आगमन के पश्चात वह महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में भजन कार्यक्रम शामिल हुए।

राधा-कृष्ण बने बच्चों को दिया उपहार

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में भजन कीर्तन के मध्य श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में राधा व कृष्ण बने बच्चों को खूब स्नेह दिया। उनसे खूब हंसी ठिठोली भी की। उन्हें खिलौने व चॉकलेट उपहार में दिए। इस दौरान कई मासूमों को अपनी गोद में लेकर वह काफी देर तक खिलाते रहे, प्यार-दुलार करते रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें