Home टॉप न्यूज़ बड़ा हसीं है इनकी जुबां का जादू, लगाकर आग… शायराना अंदाज में...

बड़ा हसीं है इनकी जुबां का जादू, लगाकर आग… शायराना अंदाज में CM योगी ने सपा को खूब धोया

CM-Yogi-in-Vidhan-Sabha

CM Yogi in Vidhan Sabha: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने सदन में समाजवादियों के हर आरोप का करारा जवाब दिया। इतना ही नहीं सीएम योगी ने शायराना अंदाज में अखिलेश यादव पर भी तंज कसा। सीएम योगी ने कहा, ‘बड़ा हसीन है उनकी जुबान का जादू, लगाकर के आग बहारों की बात करते हैं, जिन्होंने रात में चुन-चुनकर बस्तियों को लूटा, वही आज नसीबों की बात करते हैं।

CM Yogi: 56 करोड़ लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़

सीएम योगी ने सदन में आगे कहा कि जब हम चर्चा में भाग ले रहे हैं, तब 56.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। उन्होंने विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा कि जब सनातन धर्म, मां गंगा, भारत की आस्था, महाकुंभ के खिलाफ बेबुनियाद प्रलाप और झूठे वीडियो दिखाए जाते हैं, तो यह 56 करोड़ लोगों के साथ-साथ भारत की सनातन आस्था के साथ खिलवाड़ है। यह किसी पार्टी या सरकार विशेष का आयोजन नहीं है, बल्कि समाज का आयोजन है, इसके पीछे सरकार है।

सरकार सहयोग करने और जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए सेवक के रूप में है। सेवक के रूप में जिम्मेदारियों का निर्वहन करना हमारी जिम्मेदारी है। हम इसे तत्परता से करेंगे, क्योंकि हमें अपनी जिम्मेदारियों का अहसास है। भारत की सनातन परंपराओं के प्रति हमारे मन में श्रद्धा का भाव है और उन आस्थाओं का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। सीएम योगी ने आगे कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि सरकार को सदी के महाकुंभ से जुड़ने का अवसर मिला। तमाम मिथ्या प्रचार को दरकिनार करते हुए देश और दुनिया ने इस आयोजन में हिस्सा लिया और इसे सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

ये भी पढ़ेंः- Delhi New CM : शपथ ग्रहण समारोह का समय बदला, नया शेड्यूल आया सामने

चुपचाप डुबकी लगाकर आ गए, विरोध करना इनकी मजबूरी

CM Yogi ने आगे सवाल उठाते हुए कहा, ‘क्या सनातन धर्म का कार्यक्रम आयोजित करना अपराध है?’ सीएम योगी ने कहा, ‘महाकुंभ कोई पार्टी का आयोजन नहीं है। अखिलेश ने चुपचाप महाकुंभ में डुबकी लगाई और वापस आ गए। विरोध करना उनकी मजबूरी है। कुंभ को लेकर गैरजिम्मेदाराना बयान दिए गए, झूठे वीडियो दिखाए गए।’ सीएम योगी ने कहा कि वे वैक्सीन को भी बीजेपी का बताते हैं। सपा की सोच संक्रमित हो गई है।

योगी का सपा पर तंज- जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं

नेता प्रतिपक्ष को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आपके विरोध का उपहास नहीं उड़ाता, क्योंकि मैं आपकी आदत जानता हूं। सीएम ने तंज कसा कि आज के समाजवादियों के बारे में मान्यता है कि जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। शायरी सुनाने के बाद सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि यह उर्दू नहीं, हिंदी है। सदन में प्रदेश की स्थानीय बोलियों को महत्व मिला तो उन्होंने विरोध किया। हर अच्छे काम का विरोध करना समाजवादी संस्कार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version