Home उत्तर प्रदेश बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी, बोले-हर पीड़ित तक...

बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी, बोले-हर पीड़ित तक पहुंचाई जाएगी राहत

गोरखपुरः पूर्वी उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दौरे के तीसरे दिन रविवार को हवाई सर्वेक्षण करते हुए गोरखपुर के बेलवार, कौड़ीराम व गोला पहुंचे। यहां बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी परेशानी जानी, समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। राहत सामग्री भी बांटी। मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार बाढ़ की समस्या का स्थायी समाधान करने की ओर अग्रसर है। ड्रेजिंग कराकर नदियों को चैनलाइज किया जा रहा है। नदियां जहां आबादी के समीप आ गईं हैं, वहां उन्हें डाइवर्ट किया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक रिंग बांध व पिचिंग के कार्य भी हो रहे हैं। कई जगहों पर इन कार्यों के अच्छे परिणाम आए हैं। व्यापक जन व धन हानि को रोका गया है। इस आपदा में सरकार, जनता के साथ खड़ी है। कोई खुद को असहाय न समझे। धैर्य के साथ प्रशासनिक मशीनरी का सहयोग करे।

सीएम ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में भारी बारिश से पूर्वांचल के करीब 15 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। गोरखपुर में करीब 304 गांवों की 2.26 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है। यहां 405 नाव और 50 स्टीमर लगाए गए हैं। 50 और स्टीमर और अतिरिक्त नाव की भी व्यवस्था की जा रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पीएसी की फ्लड यूनिट भी लगातार सक्रिय हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री का पर्याप्त इंतजाम किया गया है। संसाधन की कोई कमी नहीं है, हर पीड़ित तक राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी।

आपदा से हर नुकसान की भरपाई
सीएम योगी ने कहा कि सरकार इस आपदा में हर नुकसान की भरपाई कर रही है। आपदा में किसी की मृत्यु होने पर संबंधित के परिवार को चार लाख रुपये तत्काल आर्थिक सहायता देने का निर्देश प्रशासन को दिया गया है। सांप या अन्य हिंसक-जहरीले जानवर के हमले में मृत्य पर भी यह मदद दी जाएगी। बाढ़ के चलते किसी किसान या बटाईदार की मृत्यु पर उसे तत्काल मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये की बीमा से आच्छादित करने का निर्देश दिया है। पालतू पशु की बाढ़ के चलते मृत्यु हो जाने पर भी आर्थिक सहायता मिलेगी। पक्के मकान क्षतिग्रस्त होने वालों को 95 हजार रुपये तक अनुमन्य धनराशि मिलेगी। गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के बेलवार में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करते हुए सीएम योगी ने हाल में उद्घाटित तरकुलानी रेगुलेटर की उपयोगिता का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि तरकुलानी रेगुलेटर से आसपास के लोगों को बड़ी राहत मिली है, नहीं तो बाढ़ का पानी बेलवार तक आ जाता।

बांसगांव में 16 करोड़ रुपये से हुए बाढ़ बचाव कार्य
बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के कौड़ीराम स्थिति सर्वोदय इंटर कालेज में बाढ़ पीड़ितों के बीच सीएम योगी ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ बचाव की परियोजनाओं के लिए 16 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गई। इससे गगहा-रकहट-असवनपार तटबंध, असवनपार-डेहराघाट तटबंध, भौवापार-गोला तटबंध, कनइल-मझगांवां तटबंध, मलांव तटबंध को सुरक्षित कर बड़े पैमाने पर होने वाली जान व माल की हानि को रोका गया। सीएम ने कहा कि समय पूर्व ये उपाय नहीं होते तो राप्ती नदी के खतरे के निशान से ढाई मीटर तक बढ़ जाने पर पानी कौड़ीराम तक आ जाता।

यह भी पढ़ें-आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 9 लोग झुलसे, एक…

गोला में 11 करोड़ की बाढ़ बचाव परियोजनाएं
गोला के वीएसएवी कॉलेज में बाढ़ पीड़ितों को हाल जानने के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि गोल तहसील में 11 करोड़ रुपये की बाढ़ बचाव परियोजनाएं पूर्ण की गई हैं, लेकिन अभी और प्रयास करने की जरूरत है। भविष्य की परियोजनाओं के लिए सिंचाई विभाग अभी से अवलोकन कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version