Home उत्तर प्रदेश 80 वर्षीय बुजुर्ग से सीएम योगी ने की मास्क लगाने की अपील,...

80 वर्षीय बुजुर्ग से सीएम योगी ने की मास्क लगाने की अपील, वृद्ध ने लगाये ‘योगीजी जिंदाबाद’ के नारे

मेरठः प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण की समीक्षा करने निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मेरठ में बिजौली गांव में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग का ‘योगीजी जिंदाबाद’ बोलने के नारे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेरठ के बिजौली गांव में कोरोना संक्रमित मरीजों का हाल जानने के लिए उनके घर पहुंचे। इस दौरान एक गली को चारपाई लगाकर बंद किया गया था। मुख्यमंत्री को गली में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग ताराचंद्र शर्मा बिना मास्क लगाए मिल गए। मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग से मास्क लगाने और कोरोना से बचकर रहने की अपील की। इस पर ताराचंद शर्मा ने तत्काल मास्क लगा लिया।

यह भी पढ़ेंःसासंद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का दावा, गौमूत्र पीने से नहीं होता…

इसके बाद बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसका वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा। लोग इस वीडियो एक-दूसरे को फाॅरवर्ड करने लगे। योगीजी जिंदाबाद के नारे लगाते बुजुर्ग के वीडियो को लोग खूब सराह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बिजौली गांव में निरंजन त्यागी के घर जाकर उनका हालचाल भी पूछा। मुख्यमंत्री की इस पहल को भी खूब सराहा जा रहा है।

Exit mobile version