CM Yogi-Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सियासी पारा चढ़ा चढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों नेता एक दूसरे पर हमलावर है। दरअसल इसकी शुरुआत बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया से हुई।
अखिलेश ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा है कि 2027 में सपा की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश के सभी बुलडोजर गोरखपुर की ओर चलेंगे। अखिलेश ने यह बात कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही। इसके बाद सीएम योगी ने पलटवार करते हुए तंज कसा कि दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते।
अखिलेश ने कहा- बुलडोजर दिमाग से नहीं, स्टेयरिंग से चलता है
योगी बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता, वह स्टेयरिंग से चलता है। जनता कब स्टेयरिंग बदल दे, कोई नहीं जानता। उन्होंने तंज कसा कि दिल्ली की जनता कब स्टेयरिंग बदल देगी, कोई नहीं जानता।
"बुलडोजर में दिमाग नहीं होता है, स्टेरिंग होता है उसमें। उत्तर प्रदेश की जनता या दिल्ली वाले कब किसका स्टेरिंग बदल दें।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/zj7A6lWJCv
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 4, 2024
दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते- योगी
दरअसल बुधवार को एक कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था कि बुलडोजर पर हर किसी का हाथ फिट नहीं होता । इसके लिए दिल और दिमाग दोनों की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर वही चला सकता है जिसमें बुलडोजर की क्षमता और दृढ़ संकल्प हो।
दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे। योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपराधियों पर बुलडोजर चलाने के लिए बुलडोजर जैसी इच्छाशक्ति चाहिए। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते।
अगर आप और आपका बुलडोज़र इतना ही सफल है तो अलग पार्टी बनाकर ‘बुलडोज़र’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए। आपका भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी। वैसे भी आपके जो हालात हैं, उसमें आप भाजपा में होते हुए भी ‘नहीं’ के बराबर ही हैं, अलग पार्टी तो आपको आज नहीं तो कल बनानी ही पड़ेगी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 4, 2024
ये भी पढ़ेंः- Video: ढोल बजाया…राखी भी बंधवाई, सिंगापुर में PM मोदी का दिखा अलग अंदाज
सत्ता में आए तो बुलडोजर का रुख गोरखपुर की ओर मोड़ देंगे-अखिलेश
दरअसल यूपी के मुख्यमंत्री ने ये प्रतिक्रिया अखिलेश की उस टिप्पणी के जवाब में आई जिसमें सपा सुप्रीमो ने कहा था कि अगर वह सत्ता में आए तो 2027 के बाद बुलडोजर का रुख गोरखपुर की ओर मोड़ देंगे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब टीपू भी सुल्तान बनने का सपना देख रहा है। कुछ समय पहले मुंगेरी लाल के हसीन सपने नाटक हुआ करता था, आज वो लोग भी सपना देख रहे हैं। ये लोग सपना देख रहे हैं।