UP News: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार (12 जनवरी) को प्रदेश के PRD (प्रादेशिक रक्षक बल) जवानों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी ने रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में पीआरडी जवानों का मानदेय बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन करने का ऐलान किया। वहीं सीएम योगी के इस फैसले से पीआरडी जवानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके काम को प्रोत्साहित करने की दिशा में सरकार का यह कदम अहम माना जा रहा है।
PRD जवानों के दैनिक भत्ते में 26 फीसदी की बढ़ोतरी
बता दें कि PRD जवानों की मेहनत और उनके योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से यह ऐलान किया गया है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने इन जवानों के दैनिक भत्ते में 26 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिससे अब इन्हें प्रतिदिन 500 रुपये भत्ता मिलेगा। पहले यह भत्ता 395 रुपये था। भत्ते में इस बढ़ोतरी से प्रदेश के करीब 35 हजार पीआरडी जवानों को सीधा फायदा होगा।
ये भी पढ़ेंः- IPS विजय कुमार बने दिल्ली पुलिस के नए स्पेशल कमिश्नर, मोदी सरकार का बड़ा फैसला
इतना ही नहीं सीएम योगी ने पीआरडी के दिवंगत जवानों के आश्रितों को चयन पत्र वितरित किए। साथ ही सीएम ने कार्यक्रम में राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानंद युवा पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। सीएम ने प्रांतीय रक्षक दल के दिवंगत जवानों के चयनित आश्रितों को भी चयन पत्र सौंपे। साथ ही एआई आधारित एकीकृत पोर्टल युवा साथी का शुभारंभ किया, जिसका उपयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से एकीकृत कर युवाओं को अधिक उपयोगी बनाने में किया जाएगा।
युवाओं को नशे की लत से लड़ना होगा
साथ ही सीएम ने युवा पीढ़ी को आगाह किया कि युवावस्था में नशे की लत का शिकार होने वाले युवाओं का कोई भविष्य नहीं हो सकता। नशा विनाश का कारण बनता है। युवाओं को नशे की लत से लड़ना होगा। इसके लिए युवक मंगल दल और महिला मंगल दल को भी आगे आना होगा।
उन्होंने कहा कि देश में टीबी के खिलाफ अभियान चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 तक देश से टीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए मरीजों की पहचान कर उनका निशुल्क इलाज और दवा दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 में देश विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनकर उभरेगा। हम सभी को इस दिशा में सामूहिक प्रयास करने होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)