हरदोईः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हरदोई पहुंचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर शाहबाद विधानसभा के उधरनपुर इलाके में लैंड हुआ। जहां उन्होंने 541 करोड़ रुपये की 217 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर। इस दौरान अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि नारी शक्ति वंदन कानून पारित होने पर नारी शक्ति को बधाई। आधी आबादी को सम्मान और सशक्त बनाकर ही समाज और देश का उत्थान किया जा सकता है।
सीएम योगी ने महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर
सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार इस दिशा में काम कर रही है। इसीलिए आज पीएम आवास, हर घर में शौचालय, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना से आधी आबादी और उनके परिवार को लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बेटियों और बहनों की उन्नति के लिए अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं। आज सामान्य शिक्षक से लेकर चंद्रयान तक और पंचायत स्तर तक आधी आबादी को अवसर मिल रहा है। इसके माध्यम से सक्षम एवं आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो रहा है।
ये भी पढ़ें..ED Raid: केजरीवाल सरकार के एक और मंत्री के ठिकानों पर ED की छापेमारी
योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले योजनाएं तो बनती थीं लेकिन उसमें महिलाओं को मौका नहीं मिलता था। आज प्रत्येक परिवार को चिन्हित कर सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। पहले गांव में जिस जमीन पर गरीब अपनी झोपड़ी बनाकर रहते थे, उस जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। आज उन्हें पीएम स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति का अधिकार दिया जा रहा है।
गिनाई सरकार की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता में आने के बाद हमने बेटियों, महिलाओं और बहनों की सुरक्षा के लिए जो पुख्ता इंतजाम किये, उसका परिणाम है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस बल में महिलाओं की संख्या 40 हजार तक पहुंच गयी है। हमने 1.5 लाख भर्तियों में से 20 प्रतिशत महिला पुलिस की भर्ती की है। इस मौके पर सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौड़, आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल समेत अन्य मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)