सोमवती अमावस्या के मौके पर सीएम यादव पहुंचे महाकालेश्वर मंदिर, दर्शन कर लिया बाबा का आशीर्वाद

24
cm-mohan-yadav

Ujjain News: सोमवती अमावस्या के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के भगवान महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान डीएम और मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार ने उनका जोरदार स्वागत किया।

पत्नी संग किए बाबा महाकाल के दर्शन      

बता दें, सीएम यादव मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे और भगवान महाकाल की विधिवत पूजा की। इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ में मौजूद रहीं। मंदिर परिसर में करीब एक घंटे तक पूजा-दर्शन करने के बाद जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को शॉल और श्रीफल भेंट किया। बता दें, महाकाल मंदिर में पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री वृद्ध कालेश्वर मंदिर और श्री अनादिकल्पेश्वर मंदिर पहुंचे।

जिला कलेक्टर के साथ कई अधिकारी मौजूद 

सीएम यादव के पत्नी सहित मंदिर में दर्शन करने के दौरान उनके साथ विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, के साथ प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति गणेश कुमार धाकड़ मौजूद रहें।

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम 

गौरतलब है कि, सोमवती अमावस्या की वजह से मंदिर में भारी मात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ थी। लेकिन सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गये थे। साथ ही मंदिर परिसर में चारों तरफ से सुरक्षा घेरा बनाया था, दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की सघन तलाशी ली जा रही थी।

ये भी पढ़ें: Somvati Amavasya पर पवित्र सरोवर में डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने किया पितरों का पिंडदान

Ujjain News: शाम 4 बजे निकलेगी बाबा महाकाल की सवारी   

बता दें, महाकालेश्वर भगवान की शाही सवारी सातवें सोमवार को यानी 2 सितम्बर को शाम 4 बजे पूरे नगर में भ्रमण पर निकलेगी। इस दौरान पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिवतांडव, नन्दी रथ पर उमा-महेश और डोल रथ पर होल्कर स्टेट के मुखारविंद, श्री घटाटोप मुखोटा स्वरुप व अंतिम सवारी में श्री सप्तधान के मुखारविंद शामिल होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)