spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMadhya Pradesh News: निवेश जुटाने कोयंबटूर पहुंचे CM यादव, निवेशकों के साथ...

Madhya Pradesh News: निवेश जुटाने कोयंबटूर पहुंचे CM यादव, निवेशकों के साथ किया वन-टू-वन बैठक

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव तमिलनाडु के कोयंबटूर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने निवेशकों और उद्यमियों के साथ वन-टू-वन बैठकें किया।

बता दें, यह कार्यक्रम फरवरी 2025 में आयोजित होने वाले “इन्वेस्ट मध्य प्रदेश” वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन’ का हिस्सा है। राज्य सरकार पहले से ही निवेशकों और उद्यमियों के साथ संवाद सत्र आयोजित कर रही है ताकि उन्हें राज्य में निवेश करने के लिए राजी किया जा सके।

बैठक के दौरान कही ये बात

निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ पहला संवाद सत्र पिछले महीने मुंबई में आयोजित किया गया था। वहीं कोयंबटूर पहुंचने पर सीएम यादव ने कहा कि वो मध्य प्रदेश के विकास की उम्मीद और संभावनाओं के साथ आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,”कोयंबटूर एक ऐसा शहर है जहां देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों ने अलग-अलग क्षेत्रों में अपना पैसा लगाया है। मैं यहां उद्यमियों को मध्य प्रदेश में भी अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए राजी करने आया हूं।”

ये भी पढ़ें: ‘ये बजट कुर्सी बचाने वाला है’…पूर्व CM राबड़ी देवी का मोदी सरकार पर तंज

निवेशकों को जागरुक करना कार्यक्रम का उद्देश्य

बता दें, निवेशकों के साथ होने वाली इन बैठकों में मध्य प्रदेश के कुशल कार्यबल, प्रचुर संसाधनों और अनुकूल औद्योगिक माहौल पर विशेष जोर दिया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “इस कार्यक्रम का उद्देश्य निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों के बारे में जागरूक करना और उन्हें राज्य की प्रगति में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करना है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें