Home छत्तीसगढ़ Godhan Nyay Yojana: हितग्राहियों को सीएम ने ट्रांसफर किए 23.90 करोड़ रुपये

Godhan Nyay Yojana: हितग्राहियों को सीएम ने ट्रांसफर किए 23.90 करोड़ रुपये

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से गोधन न्याय योजना (godhan nyay yojana) के तहत ऑनलाइन राशि वितरण कार्यक्रम में हितग्राहियों के बैंक खातों में 23.93 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल बारिश अच्छी हो रही है और उत्पादन भी अच्छा होने की उम्मीद है। हमारी सरकार ने हर वर्ष धान खरीदी में रिकार्ड बनाया है। इस वर्ष हमें उम्मीद है कि 125 लाख मीट्रिक धान की खरीदी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से चावल खरीदी का कोटा भी कम कर दिया है और हमारे बारदानों का कोटा भी कम कर दिया है। इस संबंध में मैंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि गौठानों में 4 रुपए प्रति लीटर की दर से गौमूत्र खरीदकर महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं इससे ब्रह्मास्त्र और जीवामृत तैयार कर रही हैं, जिसे किसानों को रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान अब महंगे कीटनाशकों की जगह जैविक कीटनाशक ब्रह्मास्त्र और जीवामृत का प्रयोग करने लगे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में बटन दबाकर गोधन न्याय योजना (godhan nyay yojana) के हितग्राहियों के खाते में 23 करोड़ 93 लाख रूपये की राशि ऑनलाइन अंतरित की।

ये भी पढ़ें..Raigarh: ट्रेनों के निजीकरण के विरोध में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन 13 को

शनिवार को गोधन न्याय योजना (godhan nyay yojana) के तहत हितग्राहियों को 29 करोड़ 93 लाख रूपये का भुगतान किये जाने के बाद अब तक कुल 581.24 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के मामले में आत्मनिर्भर गौठान समितियों की भागीदारी लगातार बनी हुई है। यह बढ़ रहा है। प्रदेश में निर्मित एवं संचालित 10288 गौठानों में से 6252 गौठान आत्मनिर्भर हो गये हैं और स्वयं की धनराशि से गोबर विक्रेताओं से गोबर खरीद रहे हैं। आत्मनिर्भर गौठानों ने स्वयं के पैसे से अब तक 76 करोड़ 42 लाख रूपये का गोबर खरीदा है। इस अवसर पर कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version