नैनीतालः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिला मुख्यालय में मंगलवार को ऐतिहासिक नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ-एनटीजी एंड डीएसए के फ्लैट्स मैदान में 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए बनाए गए शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण तथा कोविड-19 के संक्रमण को रोके जाने के संबंध में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल से जानकारियां ली। इस अवसर पर टीकाकरण के लिए उपस्थित युवाओं एवं अन्य लोगों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के 50 लाख से अधिक लोगों के लिए निःशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सरकार पहाड़ी क्षेत्रों में पीएचसी, सीएचसी से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक लेकर जायेगी। वयोवृद्ध-बुजुर्गों को भी प्राथमिकता के आधार पर टीका लगवाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग टीकाकरण जरूर करायें। सरकार जन स्वास्थ्य, टीकाकरण एवं कोविड संक्रमण को रोकने के लिए तत्पर एवं सजग है। प्रदेश में टीकों की कोई कमी नहीं है। टीकाकरण पर होने वाला खर्च सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश का हर नागरिक स्वस्थ एवं सुरक्षित हो, इस दिशा में हम निरंतर दिन-रात कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंःसीएम गहलोत ने दिए निर्देश, मरीज को भर्ती अथवा रेफर के…
उन्होंने कहा कि आज के दौर में कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि हम अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। मास्क लगाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। मास्क इस तरीके से लगायें कि हमारी नाक व मुंह पूर्णतः ढके रहें। साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए समय-समय पर साबुन से हाथों को भली भांति धोते रहें तथा शारीरिक दूरी को भी अपने जीवन का मूल मंत्र बनायें। उन्होंने कहा कि सरकार हर समय जनता के साथ है। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जनपद के प्रभारी एवं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, सांसद अजय भट्ट, विधायक संजीव आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट भी मौजूद रहे।