Home उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत ने पत्नी संग लगवायी कोरोना वैक्सीन की पहली...

सीएम तीरथ सिंह रावत ने पत्नी संग लगवायी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

देहरादूनः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को पत्नी संग दून मेडिकल कॉलेज के नए ओपीडी भवन में कोरोना वायरस के बचाव को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इस दौरान दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आशुतोश सयाना सहित अन्य चिकित्सक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से भी दी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज मैंने पत्नी डाॅ. रश्मि त्यागी रावत के साथ दून अस्पताल में कोरोना वायरस का टीका लगवाया। उन्होंने सभी अनुरोध करते हुए कहा कि राज्य को कोरोना मुक्त बनाने के लिए सभी लोग टीका जरूर लगवाएं। आइए, कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में हम सब सहभागी बनें। गुरुवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपनी पत्नी के साथ दून मेडिकल हॉस्पिटल पहुंचे। यहां ओपीडी भवन में वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि रावत ने भी वैक्सीन लगवाई।

यह भी पढ़ेंःममता के मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं ये नए चेहरे

टीका लगवाने के बाद मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी को निगरानी कक्ष में रखा गया। चिकित्सकों की निगरानी में आधे घंटे रहने पर जब मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी को किसी भी प्रकार को कोई परेषानी नही हुई तो चिकित्सकों का सलाह पर वह रवाना हो गये।

Exit mobile version