Home उत्तराखंड पीपीई किट पहनकर कोविड केयर सेंटर पहुंचे सीएम तीरथ, मरीजों से व्यवस्थाओं...

पीपीई किट पहनकर कोविड केयर सेंटर पहुंचे सीएम तीरथ, मरीजों से व्यवस्थाओं की ली जानकारी

बागेश्वरः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बागेश्वर में 100 बेड के कोविड केयर सेंटर के साथ ही जिला अस्पताल परिसर में बने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में सांसद अजय टम्टा के साथ मुख्यमंत्री रावत पीपीई किट पहनकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कोरोना मरीजों का हालचाल जाना। मरीजों से व्यवस्थाओं और भोजन के संबंध में जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री ने विकास भवन में अधिकारियों की बैठक कर कोविड काल में की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य जल्द ही कोरोना से निजात पा लेगा। मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। राज्य में कोरोना से निपटने के पर्याप्त इंतजाम हैं। दवाएं और उपकरण पर्याप्त मात्रा में हैं।

उन्होंने अधिकारियों को मानसून पूर्व की पुख्ता तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर संतोष जताया। मुख्यमंत्री रावत करीब तीन घंटे तक यहां रहे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ने ट्रामा सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भर्ती मरीजों से दूरभाष से वार्ता कर उनसे स्वास्थ के संबंध में जानकारी ली। जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों एवं स्टॉस नर्स आदि से बात की। सीएम रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी लोगों को मिलजुल कर कार्य करने की जरूरत है। सभी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन व दवा आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। इसके साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। इसके बाद मुख्यमंत्री विकास भवन सभागार पहुंचे। वहां जनपद में कोविड संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की।

यह भी पढ़ेंःतेज और सस्ती जांच किट से कम समय लग जाएगा कोरोना…

उन्होंने कहा कि ग्रामस्तर पर गठित निगरानी समितियों को और अधिक बेहतर ढंग से कार्य करने की जरूरत है। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि कोविड चिकित्सालय में 26 बेड के स्थान पर 44 और ऑक्सीजन बेड तैयार किए गये हैं। 100 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गयी है। बैजनाथ पर्यटन आवास गृह में 20 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गयी है। जनपद में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी स्वीकृत हो गया है। कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा। कौसानी में 85 बेड का कोविड केयर सेंटर संचालित किया जा रहा है। कपकोट एवं काण्डा में भी कोविड केयर सेंटर तैयार किए जा रहें है।

Exit mobile version