भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल चलें हम अभियान से सभी वर्गों को जुड़ने की जरूरत बतायी है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं, कलाकारों, खिलाड़ियों, उद्योगपतियों, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और जन प्रतिनिधियों को इस अभियान से जुड़ना चाहिए ताकि राज्य के सभी बच्चे स्कूल जाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें। ऐसा करके हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने सभी वर्गों से स्कूल चलें हम अभियान से जुड़ने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि स्कूल चलें हम अभियान-2023-24 में जनभागीदारी के लिए 17 से 19 जुलाई तक तीन दिवसीय ‘भविष्य से मिलें’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने बच्चों का एजुकेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर इनमें से एक दिन स्कूल जाने की पहल की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल जाकर बच्चों को एक पीरियड पढ़ाने और उन्हें अपने अनुभव से अवगत कराने की जरूरत है. स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों को यह सोचना चाहिए कि वे आज जीवन में जहां भी पहुंचे हैं, उनका जीवन स्कूल ने ही बनाया है, इसलिए उन्हें स्कूल के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्रीष्म अवकाश के बाद स्कूलों में गतिविधियाँ प्रारंभ हो गई हैं। सभी माता-पिता बच्चों को स्कूल भेजते हैं। कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे। हमें बच्चों के प्रति मित्रतापूर्ण व्यवहार करना होगा। बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना। जो लोग जीवन में एक खास मुकाम पर पहुंच चुके हैं, उन्हें एक बार अपने पुराने स्कूल का दौरा जरूर करना चाहिए। अन्य सभी पूर्व छात्र भी अपने बचपन के स्कूल में जाकर विभिन्न तरीकों से योगदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि पुरातन विद्या में योगदान का कार्य केवल अर्थ के माध्यम से ही किया जाए बल्कि अपने जीवन के अनुभवों को भी विद्यार्थियों को बताया जा सकता है। किसी विषय का ज्ञान और नई जानकारी साझा की जा सकती है। भावी नागरिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा सके।
मध्य प्रदेश सरकार ने छात्रों को कई सुविधाएं दी हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन और पाठ्यपुस्तकें निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही हैं. दो जोड़ी गणवेश देने के साथ-साथ पांचवीं और आठवीं उत्तीर्ण कर सरकारी स्कूल में निर्धारित दूरी से छठी और नौवीं कक्षा में प्रवेश करने पर बेटे-बेटियों को निःशुल्क साइकिल की सुविधा प्रदान की गई है। बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर लैपटॉप के लिए राशि दी जा रही है। इतना ही नहीं, बारहवीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए हमारे स्कूल में ई-स्कूटी की सुविधा भी शुरू की गई है। शिक्षा के क्षेत्र में ये सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का उद्देश्य छात्रों के जीवन को बेहतर बनाना है। किसी भी गांव, कस्बे या शहर में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए प्रत्येक नागरिक को सजग रहना होगा। यह हम सभी की सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)