CM Shivraj in Bhopal: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 163 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है। भले ही बीजेपी ने यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा हो, लेकिन पार्टी की इस शानदार जीत के नायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बनकर उभरे हैं। बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर बीजेपी में मंथन का दौर जारी है। इस मुद्दे पर भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है। बीजेपी के सभी केंद्रीय पदाधिकारी और मंत्री दिल्ली में हैं।
इस बीच सोमवार रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भोपाल में अपने परिवार के साथ फुर्सत के पल बिताते नजर आए। उन्होंने अपने परिवार के साथ एक होटल में डिनर किया। मुख्यमंत्री चौहान सोमवार रात अपनी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल के साथ एमपी नगर स्थित मनोहर डेयरी पहुंचे और यहां पूरे परिवार के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान के चेहरे पर राहत का भाव नजर आया। इस दौरान उन्होंने यहां आम लोगों से बातचीत की और होटल में आयोजित विभिन्न पारिवारिक कार्यक्रमों में अपने परिवार के साथ भाग भी लिया। मुख्यमंत्री ने लोगों से बातचीत करते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा।
ये भी पढ़ें..Raisen: तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम
इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि परिवार को समय देना बहुत जरूरी है. आम जनता मेरा परिवार है और मैं अपने पूरे परिवार के साथ हूं। छोले भटूरे का आनंद लिया और कई चीजें भी खाईं। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि यहां इतने लोगों का जन्मदिन है। उन्होंने लोगों का हालचाल जाना और उनसे बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैं सरकार का काम भी लगातार कर रहा हूं। आज खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)