Home मध्य प्रदेश CM शिवराज ने जैविक खेती का उठाया मुद्दा, कमलनाथ ने रोजगार पर...

CM शिवराज ने जैविक खेती का उठाया मुद्दा, कमलनाथ ने रोजगार पर सरकार को घेरा

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच सवालों को लेकर खींचतान जारी है। इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए पिछले चुनाव में किए उनके वचन पत्र में जैविक खेती के लिए विशेष पैकेज के वादे की याद दिलाते हुए उनसे एक सवाल किया। तो वहीं दूसरी ओर कमलनाथ ने भी पलटवार करते हुए रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरा।

मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार को स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस ने वोट लेने के लिए कई वादे किए लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कहा था कि जैविक खेती के प्रशिक्षण, प्रमाणित बीज और मार्केटिंग के लिए विशेष पैकेज दिया जाएगा। विशेष पैकेज देना तो दूर जैविक खेती की बात ही भूल गए।

चौपाई लिख कमलनाथ ने साधा निशाना

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज के सवालों का जवाब देने की जगह सवाल पूछ रहे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्रीरामचरितमानस की चौपाई का प्रयोग कर शिवराज पर पलटवार किया। उन्होंने रामायण की चौपाई लिखते समय श्रीरामचरितमानस में भगवान श्रीलक्ष्मण को समझाते हुए भगवान श्रीराम ने कहा- जसु रज प्रिया प्रजा दुखरि। सो नृपु अवसि नरक अधिकारी। शिवराज जी समझदार के लिए इशारा ही काफी है।

मध्य प्रदेश में किसान दुखी हैं, मध्य प्रदेश में युवा दुखी हैं, मध्य प्रदेश में माताएं और बहनें दुखी हैं, मध्य प्रदेश में दलित और आदिवासी दुखी हैं। उन्होंने रोजगार को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि उनकी नाखुशी की वजह आपका झूठ है। आपने उनसे झूठा वादा किया था: हम 50 लाख युवाओं को रोजगार योग्य बनाएंगे। कहाँ है वो तैयारी और कहाँ वो रोज़गार। जवाब दीजिए शिवराज जी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version